बीजिंग, 25 अगस्त . चीनी राजकीय ऊर्जा ब्यूरो से मिली खबर के अनुसार, इस जुलाई में चीनी बिजली बाजार में कारोबार की कुल मात्रा 6 खरब 24 अरब 60 करोड़ किलोवाट घंटे दर्ज हुई, जो पिछले साल की समान अवधि से 7.4 प्रतिशत बढ़ी.
इसमें किसी प्रांत के अंदर बिजली की सौदा करने की मात्रा 4 खरब 61 अरब 40 करोड़ किलोवाट घंटे थी, जो साल दर साल 7.3 प्रतिशत बढ़ी. प्रांत व प्रदेश पार बिजली की सौदा करने की मात्रा 1 खरब 63 अरब 20 करोड़ किलोवाट घंटे है, जो साल दर साल 7.9 प्रतिशत बढ़ी.
हरित बिजली का सौदा करने की मात्रा 25 अरब 60 करोड़ किलोवाट घंटे थी.
इस जनवरी से इस जुलाई तक बिजली बाजार पर कुल कारोबार की मात्रा 35.9 खरब किलोवाट घंटे है, जो साल दर साल 3.2 प्रतिशत से अधिक बढ़ी और समाज की कुल प्रयुक्त बिजली का 61.2 प्रतिशत थी.
सौदा करने वाली हरित बिजली की मात्रा 1 खरब 81 अरब 70 करोड़ किलोवाट घंटे रही, जो साल दर साल 42.1 प्रतिशत बढ़ी.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
मामूली सा दिखने वाला रीठा बवासीर का सिर्फ 7 दिन में जड़ˈ से सफाया कर देगा ऐसे ही इसके 55 अद्भुत फायदे जान चौंक जाएंगे आप
नीता अंबानी के पास है ऐसा फोन जिसकी कीमत में आ जाएˈ बंगला जानिए क्यों है ये दुनिया का सबसे खास मोबाइल
रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे क्रिकेट रिटायरमेंट की अफवाहों पर BCCI ने तोड़ा मोहर
माउंट आबू में भालुओं का आतंक: डेयरी में घुसकर सामान बिखेरा, दही खाते कैमरे में कैद
Pharma टैरिफ़ पर ट्रंप का बड़ा बयान, भारी टैरिफ लगाने की प्लानिंग, अमेरिका में 1500% घटेगी दवाइयों की कीमतें