जोधपुर, 28 सितंबर . भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. सतीश पूनिया ने Sunday को Rajasthan के जोधपुर पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनीं. साथ ही उन्होंने तमिलनाडु के करूर जिले में हुई भगदड़ को लेकर संवेदनाएं व्यक्त कीं. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं के लिए ‘हीरो-वर्शिप’ की संस्कृति जिम्मेदार है.
सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए पूनिया ने कहा कि इस तरह की घटना दक्षिण India में ज्यादा होती हैं. वहां लोगों में अपने हीरो के प्रति अंधभक्ति अधिक होती है और वे अपने हीरो के लिए थोड़ा अधिक कट्टर होते हैं.
उन्होंने कहा कि क्राउड मैनेजमेंट भी रैलियों का हिस्सा होना चाहिए. मेरे ख्याल से इसकी कोई एसओपी तो बनी हुई है पर उसका पालन कम होता है. Government और रैली करने वाले लोगों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए. यह घटना दुखद है, लेकिन हर घटना कोई न कोई सीख देती है. उन्होंने उम्मीद जताई कि देश की Government, जनता और नेता यह सीख जरूर लेंगे.
भगदड़ के बाद आयोग बनाकर जांच किए जाने के सवाल पर डॉ. पूनिया ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि यह काम कई बार ‘सांप निकल जाए उसके बाद लाठी पीटने जैसा’ होता है. आज जब इतनी सारी चीजें एडवांस हो गई हैं तो पहले से ही पूर्व तैयारी होनी चाहिए और अनुशासन सुनिश्चित किया जाना चाहिए.
जोधपुर में हुई भगदड़ की घटनाओं और रिपोर्ट सार्वजनिक न होने के सवाल पर पूनिया ने कहा कि हर घटना की अपनी परिस्थिति होती है. Government और शासन कभी नहीं चाहते हैं कि कभी किसी का अहित हो. सारी चीजें व्यवस्था से बंधी हुई हैं. इसका जो पक्ष है, वह इस पर बेहतर जवाब दे सकता है.
GST के कम होने पर डॉ. पूनिया ने कहा कि देश में आर्थिक अनुशासन नहीं था, इसलिए Prime Minister Narendra Modi ने ‘वन नेशन वन टैक्स’ लागू किया. GST कम होने से जनता को लाभ मिल रहा है. गाड़ियों, दवाइयों सहित कई चीजों पर जनता को लाभ मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि GST लागू होने से ग्राहकों को बड़ी संख्या में लाभ मिला है. पूनिया ने उदाहरण देते हुए बताया कि मध्यम वर्ग को ट्रैक्टर पर लगभग 50,000 रुपए का फायदा हुआ है, जबकि छोटी गाड़ियों (मारुति और महिंद्रा) पर सीधे 1.5 लाख रुपए तक का लाभ मिल रहा है.
–
एसएके/वीसी
You may also like
240 घंटे की रेड, पैसे गिनते-गिनते थक गए अधिकारी! ₹351.8 करोड़ कैश ने मचाया हड़कंप, जानें पूरा मामला
कोरबा में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर सम्मान समारोह आयोजित
कोरबा : गांधी के स्वदेशी संदेश के साथ लाल मैदान पर लगाई गई खादी एवं हस्तनिर्मित वस्त्रों की प्रदर्शनी
Bigg Boss 19 LIVE: फरहाना ने अशनूर को कहा पाखंडी और उठाए परवरिश पर सवाल, अभिषेक पर फेंका पानी तो जमकर हुआ बवाल
माता-पिता के खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर 15 दिन तक बेटी के साथ दरिंदगी करता रहा किरायेदार, 17 गवाह और 53 डॉक्यूमेंट के बाद हुई 20 साल की सजा