बालुरघाट, 23 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को दहला कर रखा है. इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए. इस भयावह हमले के दौरान पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट निवासी एक नवविवाहित जोड़ा भी लापता हो गया था, जिससे उनके परिवार में हड़कंप मच गया.
जानकारी के अनुसार, रवींद्रनगर (बालुरघाट) निवासी अनुराग मंडल और उनकी पत्नी दीपन्विता डे, जो हाल ही में 16 अप्रैल को विवाह के बंधन में बंधे थे, हनीमून मनाने के लिए कश्मीर गए थे. दुर्भाग्यवश, घटना के समय वे पहलगाम में ही मौजूद थे. आतंकी हमले की खबर मिलते ही परिवार वालों की सांसें थम गईं. उनके परिजन सलामती के लिए दुआएं करने लगे. हालांकि, थोड़ी राहत की खबर तब आई जब अनुराग ने किसी तरह परिवार से संपर्क साधा और बताया कि वह किसी तरह हमले के बीच से बचकर अपने होटल लौट आए हैं. अनुराग ने यह भी बताया कि सेना की मदद से उन्हें श्रीनगर ले जाने की व्यवस्था की गई है.
अनुराग की मां मिनाती मंडल ने समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए कहा कि मैंने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री दोनों से गुहार लगाई है कि कश्मीर में फंसे सभी पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाला जाए. बेटे से बात जरूर हुई है, पर जब तक वो आंखों के सामने न आ जाएं, चैन कैसे मिले? पता नहीं वहां उन्होंने क्या-क्या सहा होगा, ये सोचकर ही दिल कांप जाता है.
वहीं, अनुराग के भाई अभिषेक मंडल ने कहा कि मेरा भाई अपनी पत्नी के साथ कश्मीर घूमने गया था. आतंकी हमले के बाद वे बचकर वापस होटल पहुंचे. मेरी सरकार से मांग है कि मेरा भाई और उसकी पत्नी को जल्द से जल्द सुरक्षित घर लाया जाए.
अनुराग से बुधवार सुबह संपर्क होने के बाद परिवार को थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन मानसिक तनाव और चिंता अब भी कायम है. परिजन हर पल यही दुआ कर रहे हैं कि उनका बेटा और बहू जल्द से जल्द सकुशल घर लौटें.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों के हमले में 26 लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए. इस दुखद घटना के बाद जम्मू-कश्मीर सरकार ने पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मुआवजे की घोषणा की है. सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये और घायलों के लिए 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है. वहीं, मामूली रूप से घायलों के लिए 1 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की गई.
–
पीएसके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
लॉ एंड ऑर्डर कमजोर होने के कारण हुआ पहलगाम आतंकी हमला : चरणजीत सिंह चन्नी
एमएसपी पर तेजी से अरहर दाल खरीद रही सरकार, 2.56 लाख किसानों को मिला फायदा
वेंस ने पीएम मोदी से कहा – आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका हर तरह की मदद को तैयार
ज्यादा चीनी खाना शरीर के लिए है हानिकारक.. हो सकती हैं यह बीमारियां ♩
लाल रंग की स्याही से लिखा नाम तो नरक में मिलेगी जगह, जानें मान्यता के बारे में...