New Delhi, 27 अक्टूबर . दिवाली की रात दिल्ली में तैमूर नगर के एनएफसी इलाके में हुई गोलीबारी के मुख्य आरोपी Police के हत्थे चढ़ गया. दिल्ली Police की स्पेशल एक्शन फोर्स (एसएएफ) और स्पेशल एक्शन डिटैचमेंट की एंटी एयरक्राफ्ट टेरेरिस्ट स्क्वॉड टीम ने उसे गिरफ्तार किया.
पांच दिनों से फरार चल रहे एनएफसी निवासी आरोपी तेजस उर्फ भरत (28 वर्ष) को आस्था कुंज पार्क के पास पकड़ा गया. आरोपी पर हत्या की कोशिश, शस्त्र अधिनियम और आबकारी अधिनियम के तहत नौ आपराधिक मामले दर्ज हैं.
घटना दिवाली की देर रात की है, जब इंस्पेक्टर अजय दलाल के नेतृत्व वाली Police टीम संदिग्ध की तलाश में आस्था कुंज पार्क के पास पहुंची. जैसे ही टीम ने आरोपी को घेरा, उसने Police पर गोली चलानी शुरू कर दी. गोली एक हेड constable की बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी.
जवाबी कार्रवाई में Police ने आत्मरक्षा के लिए गोली चलाई, जिसमें आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी. घायल आरोपी को तुरंत एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
मौके से Police ने एक देसी पिस्तौल, तीन कारतूस और घटनास्थल से दो खाली खोखे बरामद किए. डीसीपी ने बताया कि आरोपी दिवाली रात को एक अन्य व्यक्ति के साथ गोलीबारी में शामिल था. यह एनकाउंटर शहर में अपराधियों के हौसले तोड़ने वाली कार्रवाई है. Police ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, ताकि उसके साथियों और अन्य साजिशों का पता लगाया जा सके.
डीसीपी ने कहा, “ऐसे अपराधियों को सख्त सजा मिलेगी. हमारी टीमें 24 घंटे सक्रिय हैं. जांच जारी है, और आरोपी के खिलाफ अतिरिक्त धाराओं में केस दर्ज किया जाएगा.”
–
एसएचके/वीसी
You may also like

Women's World Cup 2025: बारिश बनेगी विलेन! भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल नहीं हुआ तो कौन खेलेगा फाइनल? जान लीजिए नियम

दोनों हाथों से भाई-बहन जमीन हथियाने में जुटे हैं, गोपीनाथ मुंडे के उत्तराधिकारी की बहस के बीच बोलीं सारंगी महाजन

Bihar Chunav 2025: प्रशांत किशोर ने BJP से कहा- SIR कीजिए या FIR कीजिए, कुछ नहीं होने वाला

SIR के लिए कौन से दस्तावेज होंगे जरूरी? यूपी समेत 12 राज्यों में कैसे पूरी होगी प्रक्रिया, यहां जानिए डिटेल्स

भागलपुर में छठ महापर्व पर दर्दनाक हादसा: गंगा में डूबने से चार बच्चों की मौत, गांव में पसरा मातम




