चंडीगढ़, 4 अक्टूबर . Haryana के Chief Minister नायब सिंह सैनी ने Saturday को चंडीगढ़ में विकास एवं पंचायत विभाग और ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने योजनाओं को लेकर एडीसी, जिला परिषद के सीईओ, डीडीपीओ और पंचायती राज के कार्यकारी अभियंताओं के साथ बैठक भी की.
Chief Minister कार्यालय के अनुसार बैठक के दौरान Chief Minister ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए.
सीएम नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश की ग्राम पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से समय पर पूरा किया जाए. अधिकारी हर 15 दिन में कार्यों की समीक्षा करना सुनिश्चित करें. Chief Minister ग्रामीण आवास योजना 2.0 के तहत लाभार्थियों की रजिस्ट्री का कार्य जल्द पूरा किया जाए. साथ ही, स्वामित्व योजना की त्रुटियों को कैंप लगाकर ठीक किया जाए. राज्य वित्त आयोग की ग्रांट का समुचित उपयोग सुनिश्चित किया जाए.
विकास कार्यों व योजनाओं को लेकर अधिकारी एक-दूसरे विभाग के साथ समन्वय करें. ड्रोन दीदी के लिए एसओपी तैयार की जाए. सांझा बाजार खोलने के लिए जमीन को चिह्नित किया जाए. अमृत सरोवर योजना के तहत बने तालाबों के सौंदर्यीकरण और स्वच्छता पर बल दिया जाए. उत्कृष्ट और आधुनिक ग्राम सचिवालय कम बजट में तैयार किए जाएं.
वहीं, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने हाल ही में Chief Minister की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की अनौपचारिक बैठक के बाद महत्वपूर्ण जानकारी साझा की. इस बैठक में प्रदेश की आगामी योजनाओं और केंद्रीय नेतृत्व के दौरे को लेकर चर्चा हुई.
उन्होंने बताया कि Prime Minister Narendra Modi 17 अक्टूबर को Haryana के सोनीपत में कार्यक्रम के लिए आने वाले हैं. यह कार्यक्रम Haryana में तीसरी बार बनी Government के एक साल पूरा होने के अवसर पर आयोजित किया जाएगा.
मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि पीएम मोदी का यह कार्यक्रम फिलहाल प्रस्तावित है और जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी. इसके लिए Government पूरी तैयारी में जुटी हुई है ताकि इस विशेष अवसर को भव्य और सफल बनाया जा सके.
उन्होंने यह भी बताया कि 9 अक्टूबर को दिल्ली में सुबह 11 बजे Haryana कैबिनेट की बैठक होगी. इस बैठक में Government के विभिन्न मुद्दों पर निर्णय लिए जाएंगे और आगामी कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जाएगा. कैबिनेट बैठक के बाद दोपहर करीब 1 बजे भाजपा विधायक दल की बैठक भी दिल्ली में आयोजित की जाएगी.
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि यह बैठक Chief Minister के विदेश दौरे को ध्यान में रखते हुए बुलाई गई है. Chief Minister विदेश दौरे पर जा रहे हैं और 9 अक्टूबर को वापस लौटेंगे. इस कारण दिल्ली में इन बैठकों का आयोजन किया गया है.
—
एमएस/पीएसके
You may also like
सुगम पुस्तकालय के निरीक्षण में दिव्यांग बच्चों की उपस्थिति कम होने पर सीडीओ खफा
पीवीएल 2025: अहमदाबाद डिफेंडर्स की शानदार वापसी, पांच सेट के रोमांचक मुकाबले में दिल्ली तूफानों पर जीत
AAP का गोवा में कांग्रेस के साथ गठबंधन से इनकार, केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
नेतन्याहू बोले- अगले कुछ दिनों में सभी बंधकों की वापसी की उम्मीद, इजराइल एक बड़ी उपलब्धि के कगार पर
60 महिलाओं को निर्विवादित वरासत, दिव्यांग प्रमाणपत्र एवं पारिवारिक सदस्यता प्रमाणपत्र किये गए प्रदान