New Delhi, 29 अगस्त . बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कथित वोट चोरी के खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ जारी है. इस यात्रा का समापन 1 सितंबर को Patna के गांधी मैदान में होगा.
इससे पहले कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया ब्लॉक में शामिल राजनीतिक दलों के नेता यात्रा में शामिल हो रहे हैं. इसी क्रम में कर्नाटक के Chief Minister सिद्धारमैया Friday को सीवान दौरे पर हैं.
भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर कर्नाटक के Chief Minister सिद्धारमैया का एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने लिखा, “कर्नाटक के Chief Minister सिद्धारमैया ने खुद स्वीकार किया है कि वह 1991 के कोप्पल Lok Sabha चुनाव में कांग्रेस पार्टी की धोखाधड़ी का शिकार हुए थे. वह चुनावी धोखाधड़ी की वजह से चुनाव हार गए थे. यह वीडियो इसका सबूत है.”
अमित मालवीय ने कहा कि वही आदमी जो कभी कांग्रेस की वोट चोरी के खिलाफ लड़ता था, आज उनका सीएम है और तथाकथित वोट अधिकार रैली का नेतृत्व कर रहा है. यह विडंबना भारत के लोगों से अछूती नहीं है.
अमित मालवीय का कहना है कि वाकई में यह बहुत बड़ी विडंबना है. कर्नाटक के Chief Minister सिद्धारमैया वोटर अधिकार रैली के लिए बिहार में हैं. उसी कांग्रेस के साथ, जिस पर उन्होंने 1991 के कोप्पल Lok Sabha चुनावों में बसवराज पाटिल अनवरी के खिलाफ चुनावी धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. उस समय उन्होंने ‘वोट चोरी’ का रोना रोया क्योंकि वह मतपत्रों पर हार गए थे.
भाजपा आईटी सेल के प्रमुख ने आगे कहा कि आज राहुल गांधी ‘चुनावी धोखाधड़ी’ के बारे में सिर्फ इसलिए शोर मचा रहे हैं, क्योंकि भारत के लोगों ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया और न हैक न किए जा सकने वाले ईवीएम के माध्यम से निर्णायक रूप से कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर दिया है.
अमित मालवीय ने तंज कसते हुए कहा कि यह लोकतंत्र के बारे में नहीं, बल्कि पारिवारिक व्यवसाय के बारे में है, जिसने अपनी प्रासंगिकता खो दी है. ‘वोटर अधिकार’ रैली पाखंड का मास्टरक्लास है और उसी लोकतांत्रिक प्रक्रिया को अवैध बनाने का एक दयनीय प्रयास है, जिसने उन्हें उनकी असली जगह दिखाई है.
–
वीसी/एएस
You may also like
पेरिस समझौते के तहत भारत और जापान के बीच जेसीएम पर बनी सहमति, एमओसी पर किए हस्ताक्षर
चमोली में भूस्खलन से पहले प्रशासन ने दिखाई तत्परता, कई परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया
महुआ मोइत्रा अपने बयान से हिंसा भड़काने की कर रही है कोशिश: प्रदीप भंडारी
जम्मू कश्मीर: चौथे तवी पुल की मरम्मत पर मुस्लिम समुदाय ने सेना का जताया आभार
कार्टून: पूंजी वाले और पैसे वाले