नई दिल्ली, 11 मई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘नेशनल टेक्नोलॉजी डे’ (राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस) के अवसर पर शुभकामनाएं दीं. उन्होंने देश के वैज्ञानिकों के प्रति गर्व और आभार व्यक्त किया. इसके साथ ही 1998 के पोखरण परीक्षणों को याद किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “नेशनल टेक्नोलॉजी डे पर शुभकामनाएं. यह हमारे वैज्ञानिकों के प्रति गर्व और आभार व्यक्त करने तथा 1998 के पोखरण परीक्षणों को याद करने का दिन है. सभी हमारे राष्ट्र के विकास पथ में विशेष रूप से आत्मनिर्भरता की दिशा में हमारी खोज में एक ऐतिहासिक घटना थे.”
उन्होंने आगे लिखा, “हमारे लोगों द्वारा संचालित भारत प्रौद्योगिकी के विभिन्न पहलुओं में एक वैश्विक लीडर के रूप में उभर रहा है, चाहे वह अंतरिक्ष हो, एआई हो, डिजिटल नवाचार हो, हरित प्रौद्योगिकी हो या और भी बहुत कुछ. हम विज्ञान और अनुसंधान के माध्यम से भावी पीढ़ियों को सशक्त बनाने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं. प्रौद्योगिकी मानवता का उत्थान करे, हमारे राष्ट्र को सुरक्षित करे और भविष्य के विकास को गति दे.”
इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नेशनल टेक्नोलॉजी डे पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “नेशनल टेक्नोलॉजी डे पर भारत उन वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और तकनीशियनों को सलाम करता है, जो हमारे जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए नई तकनीक विकसित करके योगदान देते हैं. हम अपने वैज्ञानिकों के असाधारण प्रयासों को गर्व से याद करते हैं, जिसके कारण 1998 में पोखरण में सफल परीक्षण हुए. यह भारत के इतिहास में एक निर्णायक क्षण था.”
बता दें कि राजस्थान के पोखरण में हुए परमाणु परीक्षणों की याद में भारत हर साल 11 मई को ‘नेशनल टेक्नोलॉजी डे’ मनाता है. इसका उद्देश्य प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में प्रगति करने में मदद करने वाले वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं, इंजीनियरों और अन्य लोगों को सलाम करना है. पहली बार ‘नेशनल टेक्नोलॉजी डे’ 11 मई 1999 को मनाया गया था.
–
एसके/एबीएम
You may also like
India-Pakistan tension: पायलट का बड़ा बयान, संसद में 1994 वाला प्रस्ताव दोहराया जाए, अमेरिका की भूमिका पर उठाए...
सीजफायर का असर, जम्मू-कश्मीर समेत सरहदी इलाकों में शांति : भारतीय सेना
Electricity bills increase: दिल्लीवालों पर महंगाई की एक और मार! मई-जून में बिजली बिल में 10% का इज़ाफ़ा
राजस्थान की बेटी ने मिस वर्ल्ड के मंच पर दिखाई भारतीय संस्कृति की झलक, 110 देशों की सुंदरियों को मात देकर लूटी सुर्खियाँ
What India Achived By Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर से भारत ने किया बहुत कुछ हासिल, जानिए किस तरह अपनी ताकत दिखाई और पाकिस्तान को दिया जोरदार झटका