रांची, 24 सितंबर . Jharkhand के गुमला जिले में Wednesday सुबह सुरक्षा बलों और Police के साथ मुठभेड़ में तीन Naxalite मारे गए हैं. इनमें पांच-पांच लाख के इनामी लालू लोहरा और छोटू उरांव के अलावा सुजीत उरांव शामिल हैं.
तीनों प्रतिबंधित Naxalite संगठन Jharkhand जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) से जुड़े थे. यह मुठभेड़ बिशुनपुर थाना क्षेत्र के केचकी जंगल में हुई.
गुमला Police ने तीन नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है. मारे गए नक्सलियों में लोहरदगा निवासी लालू लोहरा जेजेएमपी का सब-जोनल कमांडर था. उसके पास से एके-47 राइफल बरामद हुई है. दूसरा Naxalite छोटू उरांव लातेहार का रहने वाला था और वह भी Naxalite संगठन में सब-जोनल कमांडर था. इन दोनों पर पांच-पांच लाख रुपए के इनाम थे.
वहीं, तीसरा Naxalite सुजीत उरांव, लोहरदगा का रहने वाला था और संगठन में कैडर के रूप में सक्रिय था. मारे गए नक्सलियों के पास से एके 47 सहित कई हथियारों की बरामदगी हुई है. मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
सितंबर महीने में सुरक्षा बलों और Police के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ की यह चौथी घटना है, जिसमें आठ Naxalite मारे गए हैं.
15 सितंबर को हजारीबाग जिले के गोरहर थाना क्षेत्र में एक करोड़ के इनामी माओवादी Naxalite सहदेव सोरन उर्फ प्रवेश, 25 लाख के इनामी और भाकपा माओवादी संगठन की Jharkhand स्पेशल एरिया कमेटी का सदस्य रघुनाथ हेंब्रम और 10 लाख के इनामी वीर सेन गंझू मारे गए थे.
14 सितंबर को पलामू के मनातू जंगल में सुरक्षाबलों और प्रतिबंधित संगठन टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी) के बीच मुठभेड़ में 5 लाख का इनामी Naxalite मुखदेव यादव मारा गया था.
7 सितंबर को पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के बुर्जुवा पहाड़ी पर Police ने 10 लाख के इनामी Naxalite अमित हांसदा उर्फ अपटन को ढेर किया था. इस वर्ष अब तक कुल 32 Naxalite मारे गए हैं.
Jharkhand Police के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में औसतन हर महीने तीन Naxalite मुठभेड़ों में मारे जा रहे हैं. फिलहाल राज्य में 100 से 150 माओवादी सक्रिय हैं. Police की मोस्ट वांटेड सूची में भाकपा माओवादी के 13 बड़े Naxalite शामिल हैं. इनमें मिसिर बेसरा, पतिराम मांझी और असीम मंडल पर एक-एक करोड़ का इनाम है.
इनके अलावा, अनमोल, मोछु, अजय महतो, अगेन अंगरिया, अश्विन, पिंटू लोहरा, चंदन लोहरा, जयकांत और रापा मुंडा भी सूची में हैं. इस वर्ष नक्सलियों के खिलाफ सबसे बड़ी मुठभेड़ 21 अप्रैल को बोकारो जिले के लुगु पहाड़ पर हुई थी, जब एक करोड़ के इनामी प्रयाग मांझी उर्फ विवेक सहित आठ माओवादी मारे गए थे.
Jharkhand Police और केंद्रीय बल मार्च 2026 तक राज्य को ‘नक्सल मुक्त’ बनाने के लक्ष्य के तहत अभियान चला रहे हैं.
–
एसएनसी/एबीएम
You may also like
मणिपुर में सियासी हलचल तेज़, सरकार गठन की तैयारी शुरू, बीजेपी विधायकों का दिल्ली कूच
सीनियर मेंस इंटर-डिपार्टमेंट चैंपियनशिप: 5वें दिन एआईपीएससीबी, सीएजी, सर्विसेज, सीआईएसएफ, एफसीआई और एसएआई ने दर्ज की जीत
हुंकार महारैली में भारी संख्या में आदिवासियों के शामिल होने की बनी रणनीति : गीताश्री
कपल को आया कॉल कहा- जय हिंद` जय भारतीय सेना… फिर अकाउंट से गायब हो गए 200000
इज़राइल ने वापसी रेखा पर सहमति जताई, हमास की पुष्टि से युद्धविराम लागू होगा: ट्रंप