उदयपुर, 02 सितम्बर (Udaipur Kiran News): जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर योगेश गोयल के निर्देशन में चल रहे अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम अभियान के तहत भीण्डर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 55 किलो 060 ग्राम अफीम डोडा चूरा जब्त किया.
यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खेरवाड़ा मती अंजना सुखवाल एवं वृताधिकारी वल्लभनगर राजेन्द्र जैन के सुपरविजन में की गई. टीम का नेतृत्व थानाधिकारी भीण्डर पुनाराम गुर्जर ने किया.
दिनांक 02.09.2025 को मिली आसूचना के आधार पर पुलिस ने प्रकाश पुत्र लालुराम मीणा, निवासी पोमावतो की भागल (बोरतलाई), भीण्डर, जिला उदयपुर के मकान के पीछे स्थित झोपड़ी में दबिश दी. तलाशी के दौरान झोपड़ी में घास-फूस के नीचे छिपाए गए प्लास्टिक के तीन कट्टों में भरा डोडा चूरा बरामद हुआ.
पुलिस को देखते ही आरोपी प्रकाश मीणा मौके से फरार हो गया. मामले में प्रकरण संख्या 141/2025 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
इस प्रकरण की आगे की जांच थानाधिकारी खेरोदा सुरेश विश्नोई द्वारा की जा रही है.
You may also like
`घर` में घुस` जाए सांप तो घबराएं नहीं रसोई में रखी इस 1 चीज का करें छिड़काव तुरंत भाग जाएगा सांप
रोहिणी पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर केस सुलझाया, 3 आरोपी गिरफ्तार
अमिताभ बच्चन ने केबीसी में शेयर किया जिंदगी का सबसे बड़ा पछतावा
धनबाद कोयला खदान हादसा: वैन के 300 फीट नीचे गिरने से छह मज़दूर लापता
धनबाद में भू-धंसान के दो बड़े हादसे, छह मजदूरों की मौत की आशंका, आधा दर्जन घर जमींदोज (लीड-1)