नई दिल्ली, 11 मई . भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा पर पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के मोदी सरकार की तारीफ करने पर कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने रविवार को कहा कि यह उनकी निजी राय हो सकती है.
तारिक अनवर ने समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा कि हम यह बात लंबे समय से कहते आ रहे हैं कि भारत की नीति हमेशा से युद्ध को प्राथमिकता नहीं देने की रही है. हमने हमेशा शांति और बातचीत को प्राथमिकता दी है. हमारा मानना है कि कूटनीति के जरिए कई समस्याओं का समाधान किया जा सकता है. भारत कभी भी पड़ोसी देशों पर हमला नहीं करना चाहता है. जब उस पर जंग थोप दी जाती है, तो भारत को उसके अनुरूप काम करना होता है.
पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन करने पर कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा कि पाकिस्तान सीजफायर का ईमानदारी से पालन करेगा, यह कहना मुश्किल है. इसके सबूत उसने शनिवार रात को ही दिखा दिए. पाकिस्तान का इतिहास देखें तो सिद्ध हो जाता है कि पाकिस्तान कभी अपनी जुबान पर अडिग नहीं रहता है. भारत और पाकिस्तान में अभी भी जो समझौते हुए, पाकिस्तान ने हमेशा उसका उल्लंघन किया, यह पूरी दुनिया जानती है.
चीन की ओर से पाकिस्तान को समर्थन दिए जाने पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि चीन की विदेश नीति स्पष्ट है. पाकिस्तान के साथ उसके कई समझौते और सहयोग हैं. चीन पाकिस्तान के भीतर कई विकास परियोजनाओं में शामिल है और उनके साथ घनिष्ठ संबंध रखता है. चीन की ओर पाकिस्तान में विकास के कार्य किए जा रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि तीन दिन तक भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष के बाद शनिवार शाम सीजफायर की घोषणा की गई. लेकिन, इसमें अमेरिका के मध्यस्थता के दावों के बीच विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार से संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है. विपक्ष का कहना है कि सीजफायर के मामले में सरकार को जानकारी देनी चाहिए.
–
डीकेएम/एकेजे
You may also like
Manipur: 2026 तक परिसीमन न करने के लिए एकजुट हुए राजनीतिक दल, राज्यपाल से मिलकर बताई बड़ी वजह
मध्य प्रदेश की सरकार किसी सर्कस से कम नहीं : जीतू पटवारी
आदमपुर एयरबेस पहुंचकर पीएम मोदी ने पाकिस्तान के दावे की निकाली हवा
भारत ने स्टील पर अमेरिकी शुल्कों का मुकाबला करने के लिए टैरिफ प्लान की जानकारी डब्ल्यूटीओ को दी
पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सैन्य कार्रवाई के बाद पीएम मोदी का भाषण, चार बड़े संदेश