मुंबई, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran). भोजपुरी सिनेमा की ग्लैमरस और टैलेंटेड एक्ट्रेस नम्रता मल्ला एक बार फिर सुर्खियों में हैं. अपने बोल्ड अंदाज, शानदार डांस मूव्स और जबरदस्त एक्सप्रेशंस के लिए मशहूर नम्रता ने इस बार बादशाह के हिट सॉन्ग ‘कोकाइना’ पर धमाकेदार डांस कर फैंस को दीवाना बना दिया है.
नम्रता मल्ला का यह नया डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में वह बादशाह के गाने के हुक स्टेप को बड़े ही एनर्जेटिक और स्टाइलिश अंदाज में करती नजर आ रही हैं. उनके हर मूव में आत्मविश्वास और परफेक्शन साफ झलकता है.
वीडियो के विजुअल्स, कैमरा एंगल और लाइटिंग भी शानदार हैं. नम्रता का आउटफिट और डांस एनर्जी इस वीडियो को और भी आकर्षक बनाते हैं. उनके फैंस ने कमेंट सेक्शन में जमकर तारीफ की है. कई लोगों ने लिखा कि उन्होंने गाने की बीट्स को पूरी तरह फॉलो किया और हर स्टेप को ‘स्मूद और किलर’ अंदाज में किया. वहीं कुछ यूजर्स ने उन्हें प्यार से ‘भोजपुरी की नोरा फतेही’ कहा.
बता दें कि बादशाह का गाना ‘कोकाइना’ हाल ही में रिलीज हुआ है और युवाओं के बीच जबरदस्त लोकप्रिय हो रहा है. इसके संगीत और बीट्स ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है.
नम्रता मल्ला भोजपुरी इंडस्ट्री की तेजी से उभरती हुई स्टार हैं. उन्होंने हिंदी, Punjabी, मराठी और भोजपुरी म्यूजिक वीडियोज में काम किया है. उनके कई हिट गाने जैसे ‘बारिश’, ‘राजा जी’, ‘सुल्फियां’ और ‘दिलबर’ दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय रहे हैं. उनका हर नया वीडियो सोशल मीडिया पर लाखों व्यूज़ हासिल करता है.
You may also like

डोनाल्ड ट्रंप ने 2028 में उपराष्ट्रपति बनने की संभावना को किया खारिज, तीसरी बार प्रेसिडेंट चुनाव लड़ने पर दिया बड़ा इशारा

ट्रैक्टर ने मारी टक्करी, फिर पीछे सा आ रही स्कूल बस ने कुचला... गुरुग्राम में 6 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत

25 घंटे तक बेड़ियों में जकड़ा, पैर गए सूज, जाने में खर्च हुए थे 35 लाख, अमेरिका से निर्वासित अंबाला के शख्स ने बताया- कैसे टूटे सपने?

टॉयलेट क्लीनर से एसिड हमले की झूठी कहानी गढ़ी... दिल्ली पुलिस की हिरासत में बेटी पर तेजाब से हमले की पटकथा लिखने वाला बाप अकील

3 बार कोशिश की लेकिन 100 के दस नोट गिनने में` फेल हो गया दूल्हा, दुल्हन ने शादी से किया इनकार




