न्यू यॉर्क, 24 अगस्त . न्यूयॉर्क पुलिस के अनुसार, नियाग्रा फॉल्स से शहर लौट रही एक टूर बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो भारतीय मूल के लोग शामिल हैं.
पुलिस ने Saturday को उनकी पहचान मधुबनी से आये 65 वर्षीय शंकर कुमार झा और न्यू जर्सी के ईस्ट ब्रंसविक में रहने वाली 60 वर्षीय पिंकी चांगरानी के रूप में की.
Friday दोपहर को एक बस, जिसमें 54 लोग सवार थे, न्यूयॉर्क शहर की ओर लौट रही थी. यह बस अमेरिका और कनाडा की सीमा पर स्थित प्रसिद्ध नियाग्रा फॉल्स के दौरे के बाद वापस जा रही थी. तभी ड्राइवर का नियंत्रण खो गया और बस हाईवे से फिसलकर खाई में जा गिरी.
यह हादसा नियाग्रा फॉल्स से लगभग 70 किलोमीटर और न्यूयॉर्क शहर से करीब 600 किलोमीटर दूर हुआ. इस हादसे में जान गंवाने वाले तीन अन्य लोग चीनी मूल के थे.
बस में भारत, चीन, फिलीपींस और अमेरिका सहित विभिन्न देशों के पर्यटक सवार थे.
घायलों की जानकारी आधिकारिक रूप से जारी नहीं की गई है और यह भी पता नहीं है कि बस में भारत के और कितने लोग थे. Saturday को कुछ यात्री अस्पताल में गंभीर या स्थिर हालत में थे, जबकि कुछ को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई.
हादसे के तुरंत बाद, कुछ घायलों को हेलीकॉप्टर एम्बुलेंस के बेड़े ने क्षेत्रीय अस्पतालों में पहुंचाया.
पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड की मदद से हादसे की जांच चल रही है.
पुलिस के अनुसार, ड्राइवर नशे में नहीं था और टूर बस में कोई यांत्रिक खराबी भी नहीं थी. जांचकर्ता यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या ड्राइवर का ध्यान भटका और उसने बस पर नियंत्रण खो दिया.
पुलिस ने कहा कि बस अचानक सड़क के डिवाइडर की ओर मुड़ गई और पलट गई.
बस में एक इवेंट रिकॉर्डिंग डिवाइस था, जो हवाई जहाज के ब्लैक बॉक्स की तरह काम करता है और इसमें दुर्घटना के कारणों का सुराग मिल सकता है.
–
पीएसके
You may also like
जाने डायबिटीज में किस तरह के अन्न से करें परहेज, जानें आप अभी
वाराणसी में अगस्त माह में 10 वर्षों की रिकॉर्ड वर्षा,औसतन 333.10 मिलीमीटर वर्षा दर्ज
वाराणसी : बाबा विश्वनाथ की नगरी में 27 अगस्त से गणपति बप्पा की आराधना
हिमाचल के छह जिलों में 25 अगस्त को शिक्षण संस्थान बंद, भारी बारिश का अलर्ट
इंदौरः शहर की चार प्रमुख सड़कों के भूखंड धारकों को मिलेगा टीडीआर सर्टिफिकेट