सीतामढ़ी, 8 नवंबर . बिहार के उप-Chief Minister और भाजपा नेता विजय कुमार सिन्हा ने बिहार में एनडीए की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि अब जब अवध, मगध और मिथिला एक हो गए हैं, तो यह त्रिवेणी संगम बन गया है और इससे हर बिहारी को अमृत मिलेगा.
Prime Minister मोदी की सीतामढ़ी रैली के बाद मीडिया से बात करते हुए उपChief Minister विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “डबल इंजन वाली Government के साथ, बिहार विकास के मामले में तेजी से आगे बढ़ रहा है. सुशासन राज्य को समृद्धि की ओर ले जा रहा है. लोग इसी के अनुरूप वोट दे रहे हैं.”
उन्होंने कहा कि बिहार अब अराजकता का शिकार नहीं होगा और ‘जंगलराज’ से ‘गुंडाराज’ में नहीं बदलेगा.
विजय कुमार सिन्हा ने आगे कहा, ‘विपक्ष के नेता खुद मगध में हार रहे हैं. अब जब अवध, मगध और मिथिला एक हो गए हैं, तो यह त्रिवेणी संगम बन गया है और इससे हर बिहारी को अमृत मिलेगा.” उन्होंने कहा कि कोई भी बिहारी को गाली नहीं दे पाएगा, कोई अपमान और कोई बदनामी नहीं कर पाएगा.
इससे पहले, उन्होंने Prime Minister मोदी के साथ सीतामढ़ी में आयोजित जनसभा में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि Prime Minister के दूरदर्शी मार्गदर्शन और Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व में आज बिहार शिक्षा, कृषि, उद्योग, स्वास्थ्य और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति कर रहा है.
विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “जनता के उत्साह और विश्वास ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि विकास की गंगा बह रही है, बिहार आगे बढ़ रहा है. आज बिहार को कट्टा, रंगदार, अपहरण और फिरौती वाली Government नहीं, बल्कि विकास की रफ्तार और रोजगार वाली Government चाहिए.”
वहीं, उपChief Minister विजय कुमार सिन्हा ने चुनाव प्रचार के बीच सीतामढ़ी में भाजपा के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े से मुलाकात की. इस दौरान बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई.
–
डीसीएच/
You may also like

उर्वशी ढोलकिया ने आवारा कुत्तों के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दी अपनी राय

मलेशिया-थाईलैंड समुद्री सीमा पर नौका पलटी, 1 की मौत, दर्जनों लापता

विदेशी निवेशकों ने फिर मोड़ा भारत से मुंह, इस महीने अब तक निकाल लिए 12,569 करोड़ रुपये

सीएम ऑफिस का लेटर लेकर पहुंची न्यूली वेड सब इंजीनियर; स्मार्ट कमिश्नर ने पकड़ लिया 'डेढ़ लाइन' का कांड

NZ vs WI 4th T20 Prediction: न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी




