मुंबई, 21 मई . बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन हमेशा अपनी नई-नई तस्वीरों और अंदाज से अपने फैंस को चौंकाते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो शेयर किया, जिसमें वह ‘नागजिला’ वाली हुडी पहने हुए और हाथ में गिटार पकड़े नजर आए. उनके इस नए लुक ने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है.
कार्तिक ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में वह एक सूटकेस को खींचते हुए दिख रहे हैं. उन्होंने एक स्टाइलिश काली हुडी पहन रखी है, जिसके पीछे सांप से बना डिजाइन है, और उनके हाथ में एक गिटार भी है.
इस वीडियो को शेयर करते हुए कार्तिक आर्यन ने लिखा, ”नागजिला की हुडी पहनकर, आशिकी वाला गिटार लेकर – ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ की शूटिंग करने मैं चला रे.”
कार्तिक ने बताया कि वह अपने आने वाले प्रोजेक्ट ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ की शूटिंग के लिए यूरोप जा रहे हैं.
इससे पहले 20 मई को कार्तिक आर्यन ने एक छोटा सा वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने हवाई जहाज से अपने सफर की एक झलक पेश की थी. वीडियो में हवाई जहाज से बाहर का सुंदर नजारा दिखाई दे रहा था. इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, ”मैं अपनी नई फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ की शूटिंग के लिए निकल चुका हूं.”
‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ फिल्म का निर्देशन समीर विद्वांस कर रहे हैं. यह फिल्म कार्तिक आर्यन और समीर विद्वांस की दूसरी फिल्म है. इससे पहले दोनों ने साथ में ‘सत्यप्रेम की कथा’ जैसी हिट फिल्म बनाई थी.
इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन्स बना रहा है. यह फिल्म 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म बताई जा रही है. हालांकि, मेकर्स ने अभी तक इसका कोई पोस्टर या फर्स्ट लुक जारी नहीं किया है. खबरों के मुताबिक, इस फिल्म में अनन्या पांडे लीड एक्ट्रेस हैं. यह फिल्म खास इसलिए भी है क्योंकि यह पहली बार है जब कार्तिक आर्यन और करण जौहर किसी प्रोजेक्ट में साथ काम कर रहे हैं.
इसके अलावा, कार्तिक आर्यन एक और फिल्म ‘नागजिला’ की भी तैयारी कर रहे हैं. इस फिल्म के निर्देशक मृगदीप सिंह लांबा हैं, जो ‘फुकरे’ जैसी फिल्म के लिए जाने जाते हैं.
–
पीके/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
Optical Illusion Personality Test: आधा खाया सेब या कपल का चेहरा! तस्वीर में पहले क्या दिखा? 5 सेकंड में पता चलेगा आप लाइफ में डेरिंग है या डपरोक
योगी सरकार ने बजट से पहले 575.99 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी
गर्मी में दान करने के शुभ फल: पानी, फल और गुड़ का महत्व
एल एंड टी के चेयरमैन का 90 घंटे काम करने का सुझाव, सोशल मीडिया पर चर्चा
YouTube लाएगा नया फीचर, डीप फेक वीडियो की पहचान में मदद करेगा