देहरादून, 3 मई . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी के सर्जिकल स्ट्राइक के बयान को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है. कांग्रेस नेता हरीश रावत ने इस मुद्दे पर पार्टी का रुख स्पष्ट करते हुए भाजपा के आरोपों का करारा जवाब दिया. साथ ही, उन्होंने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री की धमकी और भारत द्वारा पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध के मुद्दे पर भी अपनी बात रखी.
चन्नी के सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाले बयान पर रावत ने कहा, “हमारे नेतृत्व ने साफ कहा है कि यह समय पुरानी बातें उठाने का नहीं, बल्कि राष्ट्रीय एकता दिखाने का है. कांग्रेस आतंकवाद को कुचलने और पाकिस्तान पर कार्रवाई के लिए सरकार के साथ मजबूती से खड़ी है. कभी-कभी अनजाने में पुरानी बातें निकल जाती हैं, लेकिन कांग्रेस का आधिकारिक रुख राष्ट्रीय एकता और आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई का है.”
भारत द्वारा पाकिस्तान के साथ आयात-निर्यात पर प्रतिबंध के फैसले पर रावत ने कहा, “हमने सरकार से कहा है कि हम उनके साथ हैं. ऐसी कार्रवाई होनी चाहिए, जिससे आतंकवादी नेटवर्क तबाह हो और पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार हो. आतंकवाद की कमर तोड़ने के लिए हर जरूरी कदम का समर्थन किया जाएगा.”
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर सेना का मनोबल तोड़ने का आरोप लगाया, जिसका रावत ने जवाब दिया. उन्होंने कहा, “संबित पात्रा सत्ताधारी दल के प्रवक्ता हैं, उन्हें सोच-समझकर बोलना चाहिए. जब पूरा देश एकजुट है, तो क्या वे विश्व को यह संदेश देना चाहते हैं कि हम बंटे हुए हैं?
भाजपा के ‘कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) को पाकिस्तान वर्किंग कमेटी (पीडब्ल्यूसी)’ कहने पर हरीश रावत ने तीखा पलटवार किया. उन्होंने कहा, “आरोप लगाने से पहले भाजपा अपने गिरेबान में झांके. आजादी के समय से कांग्रेस ने देश को एकजुट किया और आजादी दिलाई. भाजपा का उस समय क्या रोल था?”
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री की धमकी, जिसमें उन्होंने सिंधु जल संधि रुकने पर हमले की बात कही, पर रावत ने कहा, “वे 1965 और 1971 के युद्ध भूल गए. इतिहास में उनका क्या हाल हुआ, वही फिर होगा. पाकिस्तान की ऐसी धमकियां केवल खोखला हैं.
पाकिस्तानी पीएम के यूट्यूब चैनल सहित 16 चैनलों पर भारत में प्रतिबंध के फैसले पर हरीश रावत ने कहा, “राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सरकार जो भी कदम उठाएगी, हम उसका स्वागत करते हैं.”
–
एकेएस/
The post first appeared on .
You may also like
उपराष्ट्रपति आज आएंगे ग्वालियर, कृषि विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
माय रीवा सिटीजन ऐप का मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ
Brain Teaser Images: 'दंग' के बीच कहां लिखा है 'दंड', आंखों पर है ऐतबार तो 4 सेकंड में पता करिए जवाब
पहलगाम आतंकी हमले का जब तक बदला पूरा नहीं... केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने खाई कसम का सूरत में ऐलान
विदेशी मुद्रा भंडार... वे 5 कारण जिन्होंने पाकिस्तान को बना दिया पिद्दी, भारत के आगे कहीं नहीं ठहरता यह दुश्मन देश