कोल्हापुर, 8 अगस्त . Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए जा रहे धांधली के आरोप को लेकर महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पहले इस्तीफा दें और फिर ईवीएम के खिलाफ आंदोलन शुरू करें.
महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने Friday को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि देश में हुए Lok Sabha चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के आधार पर सांसद चुना गया, इसलिए उन्हें पहले इस्तीफा देना चाहिए और फिर ईवीएम के खिलाफ आंदोलन शुरू करना चाहिए.
उन्होंने डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के दिल्ली दौरे की आलोचना करने वालों पर तंज कसते हुए कहा कि एकनाथ शिंदे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बगल में बैठते हैं, लेकिन शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे इंडिया ब्लॉक की बैठक में सबसे आखिरी पंक्ति में बैठे नजर आए. उदय सामंत ने उद्धव ठाकरे की आखिरी पंक्ति में बैठकर राहुल गांधी का नाटक देखने के लिए आलोचना की है.
इससे पहले Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने Friday को चुनाव आयोग पर नए आरोप लगाए. उन्होंने बेंगलुरु में आयोजित कांग्रेस की ‘वोट अधिकार रैली’ में नया दावा करते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने बिहार, मध्य प्रदेश और राजस्थान में अपनी वेबसाइट बंद कर दी है. चुनाव आयोग जानता है कि जनता उनसे सवाल पूछने लगी तो उनका पूरा ढांचा ढह जाएगा.
उन्होंने ‘शपथ पत्र’ वाले नोटिस पर जवाब देते हुए कहा कि चुनाव आयोग मुझसे हलफनामा मांगता है. वह कहता है कि मुझे शपथ लेनी होगी, लेकिन मैंने संसद में संविधान की शपथ ली है. राहुल गांधी ने फिर मांग रखी कि चुनाव आयोग हमें पूरे देश की इलेक्ट्रॉनिक वोटर लिस्ट और चुनाव से जुड़े वीडियोग्राफी के रिकॉर्ड दे. अगर हमें ये मिल जाए तो हम साबित कर देंगे कि पूरे देश में सीटें चोरी की गई हैं.
–
डीकेपी/एएस
The post राहुल गांधी पहले इस्तीफा दें, फिर ईवीएम के खिलाफ आंदोलन शुरू करें : मंत्री उदय सामंत appeared first on indias news.
You may also like
Aaj ka Ank Rashifal 9 August 2025 : अंक राशिफल: किसके लिए बनेगा धन लाभ का योग, किसे रहेगा सावधान!
महेश बाबू की फिल्म 'अथाड़ू 4K' ने फिर से बुकिंग में मचाई धूम
Aaj ka Mesh Rashifal 9 August 2025 : मेष राशि वालों के लिए आज है पावरफुल दिन, ये 5 काम ज़रूर करें
सैम निवोला की अदाकारी ने 'द व्हाइट लोटस' में मचाई धूम
रक्षाबंधन से पहले कलेक्टर का एक्शन, CM हेल्पलाइन मामलों में लापरवाही पर 40 अफसरों को नोटिस, सैलरी रोकने की चेतावनी