बेलग्रेड, 22 अक्टूबर . सर्बिया की राजधानी स्थित संसद भवन के बाहर गोलीबारी को President एलेक्जेंडर वुसिक ने आतंकवादी हमला बताया है. उनके मुताबिक Government विरोधी प्रदर्शनकारियों के एक टेंट को निशाना बनाया गया जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया और एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया.
नोवा टीवी के अनुसार President एक अनुबंध पर हस्ताक्षर के अवसर पर आयोजित समारोह में शामिल हुए थे. फायरिंग के बाद वुसिक ने कहा कि उन्हें “सर्बियाई संसद के सामने आतंकवादी कृत्य” के कारण बैठक छोड़नी पड़ेगी और “दिन के दौरान कुछ अन्य काम भी निपटाने होंगे”.
स्थानीय मीडिया के अनुसार, Wednesday को बेलग्रेड में सर्बिया के संसद भवन के बाहर गोलीबारी हुई और एक व्यक्ति घायल हो गया.
नोवा मीडिया आउटलेट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में सशस्त्र सुरक्षा अधिकारियों को संसद के बाहर कैंसिलैंड (सर्बियाई भाषा में विरोध स्वरूप लगाया गया तंबू स्थल) के पास जाते हुए दिखाया गया है.
कुछ गोलियां चलीं और फिर तंबू के अंदर आग लग गई. यह तंबू Government विरोधी प्रदर्शनों के दौरान President एलेक्जेंडर वुसिक के समर्थकों द्वारा इस साल लगाए गए कई तंबुओं में से एक था.
बताया गया है कि दमकलकर्मियों ने आग पर तुरंत काबू पा लिया और घटनास्थल के पास Police नाकेबंदी से तंबू के जले हुए अवशेष दिखाई दे रहे थे.
ब्रॉडकास्टर आरटीएस के अनुसार, एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक अन्य व्यक्ति को आपातकालीन चिकित्सा केंद्र ले जाया गया है.
वहीं, स्थानीय Police ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. एन1 टीवी ने कहा कि एक 57 वर्षीय व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया है हालांकि उसकी हालत स्थिर है. एक्स पर पोस्ट किए गए अन्य वीडियो में एक व्यक्ति जमीन पर लेटा हुआ दिखाई दे रहा है, जिसके हाथ उसकी पीठ के पीछे हैं और Police अधिकारियों ने उसे घेर रखा है.
–
केआर/
You may also like

VIDEO: ऑस्ट्रेलियाई टीम में मच गई दहशत, टीम होटल में डिनर के दौरान दिखा चूहा

आंकड़ों के आईने में दिख रही BJP- JDU सरकार की नाकामी! जानिए बिहार दूसरे राज्यों से पीछे क्यों है

पथरी बनाकर शरीर का नाश कर देती हैं ये 5 चीजें` जानना है तो अब जान लीजिए वरना भुगतना पड़ेगा भारी नुकसान

रांची के बुंडू में आर्म्स सप्लाई करने पहुंचा अपराधी गिरफ्तार, तीन लोडेड पिस्टल और दो मैगजीन बरामद

अखिलेश-आजम दीया-मोमबत्ती करते रह गए... दीपोत्सव पर रामनगरी में 5 करोड़ का कारोबार, उमड़े श्रद्धालु




