Bengaluru, 12 अक्टूबर . नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने Bengaluru के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक श्रीलंकाई सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर 50 करोड़ रुपए मूल्य की अवैध ड्रग्स जब्त की है. एक अधिकारी ने Sunday को यह जानकारी दी.
जब्त किए गए मादक पदार्थ में 45.4 किलोग्राम हाइड्रो गांजा और 6 किलोग्राम साइलोसाइबिन मशरूम शामिल हैं. एजेंसी ने Thursday (9 अक्टूबर) को यह कार्रवाई की.
एनसीबी, Bengaluru क्षेत्रीय इकाई, काफी समय से थाईलैंड से हाइड्रोपोनिक गांजा की तस्करी में शामिल ड्रग कार्टेल के बारे में खुफिया जानकारी जुटा रही थी.
एनसीबी ने एक बयान में कहा, “एक प्रयास के तहत कोलंबो से Bengaluru आ रहे दो लोगों को रोका गया और उनके पास से 31.4 किलोग्राम हाइड्रो गांजा और 4 किलोग्राम साइलोसाइबिन मशरूम जब्त किए गए. उनसे पूछताछ में पता चला कि उनका हैंडलर, जो एक श्रीलंकाई है, बाद की एक उड़ान से आ रहा है, जिस पर इस श्रीलंकाई हैंडलर की भी पहचान कर ली गई और उसे 14 किलोग्राम हाइड्रो गांजा और 2 किलोग्राम साइलोसाइबिन मशरूम के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.”
जब्त की गई ड्रग्स को खाने के लगभग 250 डिब्बों में छिपाया गया था, जिन्हें पता न चल सके, इसके लिए वैक्यूम सील कर दिया गया था. एजेंसी ने बताया कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान और उन्हें पकड़ने के लिए आगे की जांच जारी है.
बयान में आगे कहा गया, “यह जब्ती नशा मुक्त India के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय ड्रग नेटवर्क को सफलतापूर्वक बाधित करने की एनसीबी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.”
हाइड्रो गांजा की तस्करी एक आकर्षक व्यवसाय बन गया है, क्योंकि खुदरा बाजार में इसकी कीमत बहुत अधिक है और इसे 80 लाख रुपए प्रति किलोग्राम तक बेचा जा सकता है.
एनसीबी ने कहा कि हाइड्रोपोनिक गांजा अपने उच्च मनोवैज्ञानिक प्रभाव के कारण एक विशिष्ट पार्टी ड्रग बन गया है, और कई युवा थाईलैंड से इस प्रतिबंधित पदार्थ को लाने के लिए खच्चर बनने को तैयार हैं.
–
पीएसके
You may also like
जावरमाता एग्रो व घाटावाली माताजी एफपीओ की वार्षिक आम सभा: 3 हजार से अधिक शेयरधारक, कुल 3 करोड़ से अधिक टर्नओवर दर्ज
AI सिर्फ फोटो-वीडियो बनाने की चीज नहीं, ऑफिस के इन कामों में भी निभा रहा भरपूर साथ
ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के साथ ही भारत ने फिक्स किया विश्व कप 2027 के लिए टीम, गिल (कप्तान), रोहित, कोहली, श्रेयस……
IND W vs AUS W: चार मैच में दो हार, दो जीत... अब कैसे सेमीफाइनल में पहुंचेगी टीम इंडिया? वर्ल्ड कप का सिनारियो हुआ पेचीदा
महागठबंधन अस्वस्थ, इलाज के लिए दिल्ली के 'डॉक्टरों' के पास जा रहे... मुकेश सहनी के बयान से बढ़ी सियासी हलचल