संबलपुर, 21 सितंबर . Odisha भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल एक दिवसीय दौरे पर संबलपुर पहुंचे, जहां उन्होंने मां सामलेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना किया और देवी के धबलमुखी रूप के दर्शन किए.
Odisha Government के कैबिनेट विस्तार पर मनमोहन सामल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि फिलहाल कैबिनेट में कोई विस्तार नहीं होगा. Government कॉर्पोरेशन और बोर्ड से संबंधित योजनाओं पर काम कर रही है और संबलपुर जिला भाजपा के नए अध्यक्ष की घोषणा भी जल्द ही की जाएगी. कैबिनेट विस्तार की बातों पर लोगों को ध्यान नहीं देना चाहिए.
Odisha विधानसभा में कांग्रेस द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर उन्होंने कहा कि इस तरह का प्रस्ताव लाना किसी भी Political पार्टी का लोकतांत्रिक अधिकार है. इस मुद्दे पर सदन में खुलकर चर्चा की जाएगी और अगर विपक्ष की बातें सही होती हैं तो उन पर विचार किया जाएगा. Government विपक्ष से डर नहीं रही है. हमारी पार्टी मजबूती के साथ खड़ी है.
मनमोहन सामल ने कहा, “मां सामलेश्वरी के धबलमुखी रूप के दर्शन करना एक दिव्य अनुभव है. त्योहारों के मौसम की शुरुआत पर मैं सभी को शुभकामनाएं देता हूं.”
सामल ने कहा, “आज इस पावन अवसर पर संबलपुर में आकर मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूँ. मुझे मां सामलेश्वरी के धबलमुखी रूप के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.”
उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वह जनता को गुमराह करने के लिए अलग-अलग तरह के बहाने खोज रहा है. जनता अब जागरूक हो चुकी है वह किसी के बहकावे में नहीं आने वाली है.
सामल ने कहा कि भाजपा Government लगातार जनता के साथ खड़ी है. Government की तरफ से लोगों के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिससे सीधे लोगों को जोड़ा जा रहा है. इसके साथ ही लोगों को जागरूक करने का भी काम हमारी पार्टी कर रही है.
उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi के जन्मदिन पर देशभर में अनेकों कार्यक्रम किए जा रहे हैं. Odisha में भी सेवा पखवाड़ा के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं.
–
एसएके/एएस
You may also like
'End of an era 45', रोहित शर्मा का 14 साल पुराना ट्वीट हुआ वायरल और भविष्यवाणी हुई सच
IND vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाले इन 5 खिलाड़ियों का कटा टीम से पत्ता, सेलेक्टर्स ने क्यों किया स्क्वाड से अचानक साफ?
दिवाली से पहले शुरू करें ये छोटे बिजनेस और बनाएं अच्छी कमाई
ICC Women's World Cup 2025: भारत बनाम पाकिस्तान, यहां देखिए Match Prediction और संभावित प्लेइंग XI
पाकिस्तान ने बेशर्मी को बनाया 'राष्ट्र गौरव'…भारत को ट्रॉफी न देने के लिए नकवी को मिलेगा गोल्ड मेडल