Next Story
Newszop

'मां' का नया पोस्टर: गाड़ी में बंद काजोल और उनकी ऑनस्क्रीन बेटी, बाहर दानवों ने घेरा

Send Push

मुंबई, 27 मई . बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल फिल्म ‘मां’ को लेकर खूब चर्चाओं में हैं. इस कड़ी में उन्होंने फिल्म का एक और पोस्टर इंस्टाग्राम पर जारी कर दिया है. पोस्टर काफी खौफनाक है.

पोस्टर में काजोल और उनकी ऑनस्क्रीन बेटी एक कार के अंदर बैठी नजर आ रही हैं. दोनों के चेहरों पर डर और खौफ साफ देखने को मिल रहा है. कार के आगे के शीशे का कांच टूटा पड़ा है और उस पर कई सारे दानव के हाथ नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर पर लाल रंग में ‘रक्षक, भक्षक और मां’ लिखा हुआ है.

इस पोस्टर को जारी करते हुए काजोल ने कैप्शन में लिखा, “पहिए घूम रहे हैं, लेकिन जड़ें पकड़ बना रही हैं. ट्रेलर 29 मई को आएगा.”

‘पहिए घूम रहे हैं’ का मतलब है कि कहानी आगे बढ़ रही है और ‘जड़ें पकड़ बना रही हैं’ का मतलब है कि कहानी गहराई से जुड़ रही है.

इससे पहले काजोल ने फिल्म का एक डरावना पोस्टर शेयर किया था. इस पोस्टर में काजोल और एक शैतान नजर आया, जिसकी लाल आंखें चमक रही हैं और शरीर बेहद डरावना है. दोनों एक-दूसरे पर चिल्लाते हुए नजर आ रहे थे. बैकग्राउंड में आकाशीय बिजली चमकती नजर आई. कुल मिलाकर पोस्टर काफी डरावना था. पोस्टर में दमदार ऑडियो सुनाई दिया. यह ऑडियो काफी जोशीला है. ऐसा लगता है काजोल शैतान से लड़ने को पूरी तरह तैयार हैं.

फिल्म का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है. वह ‘छोरी’ और ‘छोरी 2’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.

फिल्म ‘मां’ को अजय देवगन और ज्योति देशपांडे प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में काजोल के अलावा इंद्रनील सेनगुप्ता, रोनित रॉय और जितिन गुलाटी अहम किरदारों में नजर आएंगे.

यह एक महिला की कहानी है, जो अपनी बेटी को बुरी ताकतों से बचाने के लिए किसी भी हद तक जाती है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल की झोली में एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘महारागनी: क्वीन ऑफ क्वींस’ है, जिसका निर्देशन चरण तेज उप्पलपति ने किया है. इस फिल्म में काजोल के साथ प्रभु देवा भी नजर आएंगे. बता दें कि दोनों ने पहले भी साथ में काम किया था. 1997 में तमिल फिल्म ‘मिनसारा कनवु’ में प्रभु देवा और काजोल ने एक साथ अभिनय किया था. अब 27 साल बाद फिर से दोनों साथ में नजर आएंगे.

काजोल और प्रभु देवा के अलावा फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, संयुक्ता मेनन, जीशु सेनगुप्ता, आदित्य सील, प्रमोद पाठक और छाया कदम भी अहम रोल में हैं.

पीके/केआर

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now