New Delhi, 27 अक्टूबर . दिल्ली के India नगर थाना क्षेत्र में हुए एसिड अटैक मामले में जांच ने नया मोड़ ले लिया है. पीड़िता के आरोपों की सत्यता पर सवाल उठे हैं, जबकि उसके पिता पर बलात्कार और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगने के बाद वह फरार हो गया है.
Sunday सुबह करीब 11 बजे दीप चंद बंधु अस्पताल से एक महिला के एसिड अटैक में घायल होने की सूचना मिली. ओपन स्कूल की द्वितीय वर्ष की छात्रा ने बताया कि वह लक्ष्मी बाई कॉलेज, अशोक विहार के लिए निकली थी. उसने आरोप लगाया कि मुकुंदपुर निवासी उसका परिचित जितेंद्र अपने दोस्तों ईशान और अरमान के साथ मोटरसाइकिल पर आया. अरमान ने उस पर एसिड जैसा तरल फेंक दिया. हमले में उसके दोनों हाथ जल गए. पीड़िता ने दावा किया कि जितेंद्र उसका पीछा करता था और एक महीने पहले उनके बीच तीखी बहस हुई थी. इसके आधार पर थाना India नगर में मामला दर्ज हुआ.
हालांकि, जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. मुख्य आरोपी जितेंद्र, जो पेंटर है, घटना के समय करोल बाग में था, जिसकी पुष्टि cctv फुटेज, सीडीआर विश्लेषण और गवाहों के बयानों से हुई. उसकी मोटरसाइकिल भी करोल बाग में पाई गई. सह आरोपी ईशान और अरमान अपनी मां शबनम के साथ आगरा में हैं और जल्द जांच में शामिल होंगे.
शबनम ने खुलासा किया कि 2018 में वह पीड़िता के पिता अकील खान के रिश्तेदारों द्वारा एसिड अटैक की शिकार हुई थी. मंगोलपुरी में संपत्ति विवाद को लेकर अकील खान और उनके परिवार के बीच तनाव चल रहा है.
मामले में और गहराई आई, जब जितेंद्र की पत्नी ने 24 अक्टूबर को पीसीआर कॉल के जरिए अकील खान पर यौन उत्पीड़न और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया. उसने बताया कि अकील ने 2021-2024 के दौरान उसकी फैक्ट्री में काम करने के समय उसका शोषण किया और आपत्तिजनक तस्वीरों से ब्लैकमेल किया. इस शिकायत पर भलस्वा डेयरी थाने में मामला दर्ज हुआ, लेकिन अकील फरार है. Police उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है.
cctv फुटेज में पीड़िता को अपने भाई के साथ स्कूटी पर घर से निकलते और अशोक विहार में ई-रिक्शा लेते देखा गया. सवाल उठता है कि भाई ने उसे कॉलेज गेट तक क्यों नहीं छोड़ा. भाई भी जांच से गायब है. क्राइम और एफएसएल टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया, लेकिन पीड़िता के बयानों में विरोधाभास मिला. Police ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में गहन जांच जारी है.
–
एससीएच/वीसी
You may also like

अस्तागत सूर्य को अर्घ्य देने छठ घाटों में उमड़ा आस्था का सैलाब

मुख्यमंत्री ने 'नियुत मोइना 2.0' योजना के तहत चेक वितरण किया शुरू

मध्य प्रदेश राज्य परिवहन प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में परिवहन सचिव मनीष सिंह की नियुक्ति के आदेश को चुनौती नोटिस जारी

मप्र में दो हिस्सों में बंटी ट्रेन, सतना-मानिकपुर के बीच में एक बड़ा हादसा टला

उदयपुर में दिनभर बारिश, उदयसागर बांध के दो गेट खोले




