कटिहार, 8 अगस्त . बिहार के कटिहार जिले के कदवा थाना क्षेत्र में सनसनीखेज वारदात की घटना प्रकाश में आई है, जहां अपराधियों ने सो रहे पिता-पुत्र पर कथित तौर पर पहले पेट्रोल डाला और फिर आग लगा दी. इस घटना में पुत्र की इलाज के क्रम में मृत्यु हो गई है, जबकि पिता अभी भी जीवन के लिए संघर्ष कर रहा है.
पुलिस इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक, यह घटना कदवा थाना क्षेत्र के कचौरी गांव की है. बताया जाता है कि Thursday की रात दोनों रामकल्याण मंडल अपने पुत्र सुनील कुमार के साथ अपने घर के बरामदे पर सोए हुए थे, जबकि घर के अंदर परिवार के अन्य सदस्य सो रहे थे. इसी दौरान अपराधी आए और घटना को अंजाम दे दिया.
ग्रामीणों के मुताबिक, जब आग की लपटें उठने लगीं तो शोर सुनकर घर के लोग बाहर आए. आस-पास के लोग भी पहुंचे. इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद, ग्रामीणों की मदद से रामकल्याण मंडल और सुनील कुमार को गंभीर अवस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने पर दोनों को चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
पुलिस के एक अधिकारी ने Friday को बताया कि Thursday की देर रात को कदवा थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि ग्राम कचौरी में एक घर में चौकी पर सोए हुए पिता राम कल्याण मंडल (45) एवं उनके पुत्र सुनील कुमार मंडल (12 वर्ष) को आग के हवाले कर दिया गया. उन्हें इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल भेजा गया. इलाज के क्रम में सुनील कुमार मंडल की मृत्यु हो गई तथा जख्मी पिता राम कल्याण मंडल का इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. इस घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है.
–
एमएनपी/एएस
The post बिहार : कटिहार में अपराधियों ने पिता-पुत्र पर पेट्रोल डालकर जलाया, एक की मौत appeared first on indias news.
You may also like
'ऑपरेशन सिंदूर' की सराहना करते हुए अमृतसर की महिलाओं ने पीएम मोदी को भेजी राखी
ट्रंप के टैरिफ पर भारत का पलटवार, राजनाथ सिंह का अमेरिका दौरा रद्द, हथियार, एयरक्राफ्ट खरीदने के प्लान पर लगाया 'ब्रेक'!
ENG vs IND 2025: 'गौतम गंभीर ने मेरे बेटे को आश्वासन दिया था कि उसे लंबा मौका मिलेगा' – अभिमन्यु ईश्वरन के पिता
टैरो राशिफल, 9 अगस्त 2025 : गजलक्ष्मी राजयोग से मेष, वृषभ सहित 5 राशियों की चमकेगी किस्मत, बढ़ेगी धन संपत्ति, जानें टैरो कार्ड्स से कल का राशिफल
Delhi Metro Jobs 2025: रिटायर्ड लोगों के लिए दिल्ली मेट्रो में नौकरी, एडवाइजर बन कमाएं महीने के 1 लाख से ज्यादा