गोरखपुर, 29 अक्टूबर . नब्बे के दशक में अपनी खूबसूरत अदाओं से सबका दिल जीत लेने वाली Actress ममता कुलकर्णी अब संन्यास ले चुकी हैं और धर्म की राह पर हैं. वह अब महामंडलेश्वर यमाई ममता नंदगिरी बन गई हैं. उन्होंने को दिए एक खास इंटरव्यू में पीएम मोदी की तारीफ की और कहा कि उन्होंने आज तक ऐसा Prime Minister नहीं देखा और भविष्य में ऐसा कोई नहीं दिख रहा जो उनकी जगह लेगा.
ममता कुलकर्णी ने गोरखपुर में से बात करते हुए कहा, “देखिए, पीएम मोदी से बेहतर पीएम न मुझे कभी पहले दिखा और न ही भविष्य में दिख रहा है. काफी आध्यात्मिक लोग और या बड़े स्थान पर बैठे लोगों से मैं यह कहना चाहूंगी कि वह परमेश्वर नहीं हैं, एक इंसान हैं और उनसे जितना हो सकता है, वह उतना काम करते हैं.
ममता कुलकर्णी ने कहा कि अगर इस पद के लिए आपको Narendra Modi से बेहतर कोई दिखता है, तो आप उस स्थान पर जाने की कोशिश करें, अभी तो मुझे नहीं लगता कि कोई उनकी जगह ले सकता है. उन्होंने कहा कि आने वाले 5-6 साल में तो कोई उनकी जगह नहीं ले सकता है.
उन्होंने आगे कहा, “मुझे याद है जब 2014 में पीएम सत्ता में आए थे तब से ही लोग कह रहे थे कि राम मंदिर क्यों नहीं बना. धीरे-धीरे उन्होंने वह काम भी किया. हिंदू और हिंदुत्व के लिए जो भी जरूरी होगा, वह धीरे-धीरे सब करेंगे.”
ममता कुलकर्णी ने भले ही अब संन्यास ले लिया है, लेकिन उनका जीवन हमेशा विवादों से घिरा रहा है. उनका नाम मशहूर गैंगस्टर छोटा राजन के करीबी विक्की गोस्वामी से जुड़ा. विक्की गोस्वामी को ड्रग्स की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और एक्ट्रेस पर भी ड्रग्स तस्करी में लिप्त होने के आरोप लगे थे.
ममता ने दावा किया था कि वह विक्की के बिजनेस के बारे में कुछ नहीं जानती थी और उनका 2,000 करोड़ की ड्रग्स तस्करी से कोई लेना देना नहीं है. बता दें कि विक्की और ममता ने 2013 में शादी कर ली थी. विक्की से शादी करने से पहले एक्ट्रेस ने फिल्मों को अलविदा कह दिया था.
–
जेपी/वीसी
You may also like

क्रिमिनलˈ केस होने पर कोई व्यक्ति सरकारी नौकरी पा सकता है जानिए किस हद तक केस होने के बाद भी बन सकते हैं सरकारी बाबू﹒

आजˈ करोड़ों में है कमाई लेकिन एक वक्त था जब इस एक्टर ने 300 रुपये की पहली सैलरी से खरीदा था घी﹒

Bigg Boss 19: मृदुल तिवारी और फरहाना भट्ट के बीच हुआ बड़ा विवाद

ओवैसी ने बिहार में अल्पसंख्यक समुदाय की स्थिति पर उठाए सवाल

डीसी ने वृद्धाश्रम का लिया जायजा,




