रांची, 3 अक्टूबर . Jharkhand के खूंटी जिला अंतर्गत मुरहू थाने के हवालात में बीएसएफ जवान राहुल मांझी की मौत पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है. इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए Friday को सैकड़ों लोगों ने थाने के सामने प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारियों ने घटना को हत्या करार देते हुए आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि 29 सितंबर की शाम माहिल गांव के कुछ लोगों ने राहुल पर छेड़खानी का झूठा आरोप लगाया. बताया गया कि उसी शाम करीब छह बजे बिजला उरांव, मोती उरांव, बुधुवा उरांव, कार्तिक मुंडा सहित 10-12 लोग राहुल के घर पहुंचे और उसे जबरन उठाकर माहिल गांव ले गए. वहां उसे मारपीट कर रस्सी से बांधकर रखा गया और बाद में Police को सौंप दिया गया.
Police का कहना है कि 30 सितंबर की सुबह राहुल मांझी ने थाने के टॉयलेट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दूसरी ओर, राहुल मांझी के परिजनों और ग्रामीणों ने Police के इस दावे पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि 30 सितंबर को ही उन्होंने थाने में आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई थी, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
घटना के बाद खूंटी के Police अधीक्षक मनीष टोप्पो ने मुरहू थाना के थानेदार रामदेव यादव को निलंबित कर दिया था. Police का कहना है कि सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी. बताया गया कि राहुल मांझी बीएसएफ में पदस्थापित थे और उनकी अंतिम तैनाती सिलीगुड़ी में थी. वह कुछ महीने पहले छुट्टी पर घर आए थे और वापस कैंप नहीं लौटे.
परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि झूठे आरोपों में राहुल को न सिर्फ अपमानित किया गया, बल्कि बेरहमी से उनकी पिटाई भी की गई. इस मामले में Police का रवैया एकतरफा रहा. राहुल को पीटते हुए थाना लाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के बदले Police ने राहुल को ही हवालात में बंद कर दिया. थानेदार भी उनकी मौत के जिम्मेदार हैं.
–
एसएनसी/डीएससी
You may also like
World Para Athletics Championships: निषाद कुमार और सिमरन शर्मा ने जीते गोल्ड, विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप टेबल में चौथे नंबर पर पहुंचा भारत
घर बैठे कमाई के 5 आसान तरीके: क्या आप ट्राई करेंगे ये कमाल के बिजनेस आइडिया?
सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! पेंशन स्कीम में छिपा है ये राज़
लोकतंत्र खतरे में नहीं है, बल्कि राहुल गांधी का भविष्य खतरे में है: मंत्री नितिन नबीन
राहुल गांधी को सुर्खियों में बने रहने के लिए विवादित बयान देने की आदत: मंत्री चंद्रमोहन