उज्जैन, 15 अक्टूबर . उज्जैन के प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में Wednesday सुबह संसदीय राजभाषा समिति (तीसरी उपसमिति) के सदस्यों ने भगवान महाकालेश्वर की पवित्र भस्म आरती में हिस्सा लिया. समिति के संयोजक और Lok Sabha सांसद श्रीरंग आप्पा बारणे के नेतृत्व में सांसदों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने देश की समृद्धि और कल्याण की कामना की.
प्रतिनिधिमंडल में Lok Sabha सांसद ओमप्रकाश राजेनिंबालकर, राज्यसभा सांसद ईरण्णा कड़ाड़ी, नीरज डांगी, और संगीता यादव सहित अन्य सदस्य शामिल थे. ये सभी उज्जैन में प्रशासनिक कार्यों के सिलसिले में आए थे. श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से उप प्रशासक एस.एन. सोनी ने सभी अतिथियों का विधिवत स्वागत किया और उनका सम्मान किया.
भस्म आरती, जो महाकालेश्वर मंदिर की एक विशेष पूजा है, सुबह के समय होती है और इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं. समिति के सदस्यों ने इस पवित्र अनुष्ठान में भाग लेकर आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त किया. मंदिर प्रबंध समिति ने सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कीं ताकि दर्शन और पूजा सुचारू रूप से हो सके. मंदिर समिति की ओर से हर प्रकार के बंदोबस्त किए गए थे ताकि दर्शन के लिए आने वाले किसी भी श्रद्धालु को कोई दिक्कत नहीं हो.
संसदीय राजभाषा समिति का यह दौरा उज्जैन के लिए महत्वपूर्ण रहा, क्योंकि यह समिति हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं को बढ़ावा देने के लिए कार्य करती है. सदस्यों ने मंदिर के दर्शन के साथ-साथ अपने प्रशासनिक दायित्वों को भी पूरा किया. इस अवसर पर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई और समिति के सदस्यों ने मंदिर की व्यवस्था और प्रबंधन की सराहना की.
यह आयोजन न केवल आध्यात्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण था, बल्कि इसने उज्जैन की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को भी राष्ट्रीय स्तर पर उजागर किया. मंदिर प्रबंध समिति ने इस दौरे को यादगार बनाने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए.
–
एसएचके/डीएससी
You may also like
Israel-Hamas: गाजा में टला नहीं अभी युद्ध का खतरा, ट्रंप ने चेतावनी देते हुए कहा इजरायल कर सकता हैं...
तालिबान बोला, पाक ने खुद गुजारिश की थी, 48 घंटे के लिए सीजफायर लागू
आईपीएल 2026: लखनऊ सुपर जायंट्स ने केन विलियमसन को रणनीतिक सलाहकार नियुक्त किया
रूपा गांगुली ने पंकज धीर के निधन पर जताया दुख, साझा की महाभारत की यादें
BJP Targets Opposition's Mahagathbandhan : महागठबंधन में महाघमासान, न उम्मीदवार तय, न रणनीति, बीजेपी ने साधा निशाना