मुंबई, 17 मई . बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी इन दिनों अमेरिका यात्रा पर हैं. वह बोस्टन शहर में आयोजित प्रेरणादायक कार्यक्रम में शामिल हुईं. इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के जीवन को बेहतर बनाना था. यह कार्यक्रम ‘कॉर्टिकल विजुअल इम्पेयरमेंट’ (सीवीआई) यानी मस्तिष्क से जुड़ी दृष्टि संबंधी समस्या को लेकर था, जो आज के समय में बचपन में अंधेपन की सबसे बड़ी वजह बन चुकी है.
इस कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें हेमा मालिनी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं और कैप्शन में लिखा, ”मैं इन दिनों अमेरिका की यात्रा पर हूं. यह सुंदर कार्यक्रम बोस्टन में हुआ और यह एक नेक उद्देश्य के लिए था. ‘कॉर्टिकल विजुअल इम्पेयरमेंट’ (सीवीआई) बचपन में अंधेपन का प्रमुख कारण है. हालांकि, सही इलाज से इसमें काफी सुधार किया जा सकता है. इस फंड रेजिंग कार्यक्रम का आयोजन अनुराधा जूजू, जूजूगाना और प्रशांत पलकुर्थी ने किया था, और यह विजन-एड नाम की संस्था के समर्थन में था. मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मथुरा में जल्द ही ऐसे खास कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे, जिनका मकसद सीवीआई से प्रभावित बच्चों की मदद करना है.”
बता दें कि ‘कॉर्टिकल विजुअल इम्पेयरमेंट’ यानी सीवीआई एक ऐसी समस्या है, जिसमें आंखें देख तो सकती हैं, लेकिन मस्तिष्क को समझने में दिक्कत होती है. इससे लोगों को चीजें धुंधली दिख सकती हैं, चेहरों को पहचानना मुश्किल हो सकता है, या दूरी और आकार समझने में परेशानी हो सकती है. यह मस्तिष्क में चोट, ऑक्सीजन की कमी, स्ट्रोक या जन्मजात कारणों से हो सकता है. इसके लक्षण हर व्यक्ति में अलग हो सकते हैं. यह बच्चों और बड़ों दोनों को हो सकता है, लेकिन यह बच्चों को अपनी चपेट में जल्दी लेता है.
जब कोई बच्चा ठीक से देख नहीं पाता, तो उसकी दुनिया अधूरी सी हो जाती है. लेकिन आशा की किरण तब जगती है, जब हम जान पाते हैं कि सही इलाज और थैरेपी से ऐसे बच्चों की नजर में सुधार लाया जा सकता है. यही संदेश इस कार्यक्रम के ज़रिए लोगों तक पहुंचाया गया. यह कदम मेडिकल क्षेत्र की दिशा में शानदार योगदान है.
–
पीके/केआर
You may also like
Rajasthan weather update: प्रदेश में कहर बरपा रही है बारिश, अब इन जिलों के लिए जारी हुआ रेड अलर्ट, मिली चेतावनी
General Knowledge- जापान के पास सेना ना होने का क्या हैं कारण, जानिए पूरी डिटेल्स
Health Tips- क्या आप माइग्रेन से परेशान हैं, इससे छुटकारा पाने के लिए ये एक्सरसाइज करें
उद्योग स्थापित करने को लेकर मुबंई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर प्रक्रिया होगी तेज
Vastu Tips- यदि आप करते हैं ये काम, तो गरीबी आपको बना सकती हैं अपना शिकार