अमरावती, 1 नवंबर . आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में मची भगदड़ में कम से कम 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई घायल हो गए. आंध्र प्रदेश के पूर्व Chief Minister और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने Government पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए.
रेड्डी ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर हादसे को चंद्रबाबू नायडू Government की ‘घोर नाकामी’ करार देते हुए कड़ी आलोचना की. उन्होंने मृतकों के परिवारों के लिए 25 लाख रुपए मुआवजे की मांग की है.
रेड्डी ने पोस्ट में लिखा, “ऐसा लगता है मानो चंद्रबाबू नायडू हर रोज अपनी महानता का बखान करते हैं, यह दावा करते हुए कि शासन में उनसे आगे कोई नहीं, लेकिन एक तरफ ये डींगें साफ दिखाई देती हैं. दूसरी तरफ प्रशासन में उनकी भयावह नाकामी भी उतनी ही साफ दिखाई देती है. श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में हुई भगदड़ Government की नाकामी का नतीजा है.”
उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की Police और खुफिया विभाग का Political बदले की भावना से दुरुपयोग हो रहा है, जिससे जन सुरक्षा की अनदेखी हो रही है. मिलावटी लड्डू जैसे बेतुके कांडों को गढ़ने और उनमें Political प्रतिद्वंद्वियों को फंसाने में उनका जितना ध्यान है, उतना मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मामले में नहीं दिखता. यह बेहद निंदनीय है कि यह जानते हुए भी कि श्रद्धालु एकादशी पर आएंगे, कोई कदम नहीं उठाया गया.”
जगन रेड्डी ने कहा, “राज्य में, चाहे वह धर्मस्व विभाग के अधीन कोई मंदिर हो या कोई निजी मंदिर, जब यह ज्ञात हो कि वहां बड़ी संख्या में भक्त उमड़ेंगे, तो सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करना Government की न्यूनतम जिम्मेदारी है. अगर Government कहती है कि कासीबुग्गा में जिस मंदिर में भगदड़ हुई वह निजी है और उसका उनसे कोई लेना-देना नहीं है, तो, क्या इसका मतलब यह नहीं है कि वे स्वीकार कर रहे हैं कि कोई गलती हुई है?”
जगन ने Government पर हमला बोलते हुए कहा कि सत्ता में आने के बाद मंदिरों में ऐसी घटनाएं पहली बार नहीं हुईं. इन घटनाओं से सबक लेने के बजाय, Government गहरी नींद सो रही है. अब, एक बार फिर, काशीबुग्गा वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में 9 लोगों की मौत हो गई है.
—
एससीएच/एबीएम
You may also like

US Tariffs Impact: धड़ाम, धड़ाम, धड़ाम... टैरिफ तोड़ रहा भारत की कमर, चीन-वियतनाम को बढ़त, ये 'झटका' रिपोर्ट कैसी?

हुतात्मा दिवस पर विहिप एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

हर महिला को यह विश्वास होना चाहिए कि न्याय व्यवस्था उसके साथ है : न्यायमूर्ति सूर्यकांत

AUS vs IND 2025: कुलदीप यादव को क्यों किया गया टी20 टीम से रिलीज? जान लीजिए बड़ी वजह यहां

आंध्र प्रदेश: नेल्लोर में समुद्र तट पर तीन युवक डूबे




