नंदुरबार, 27 अगस्त . महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में आगामी गणेश उत्सव और ईद-ए-मिलाद के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस बल ने सक्रियता दिखाते हुए आदतन अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. जिला पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या अप्रिय घटना की जानकारी हो, तो तुरंत 112 नंबर पर कॉल करें.
त्योहारों के दौरान शांति, सुरक्षा और सौहार्द बनाए रखने की दिशा में नंदुरबार पुलिस ने लगातार कदम उठाए हैं. इस साल अब तक 4,700 से अधिक अपराधियों को निर्वासित किया गया है, ताकि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके. 126 अपराधियों को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत, 129 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और कार्यपालक मजिस्ट्रेट के आदेश के तहत जिले से बाहर किया गया है.
नंदुरबार के पुलिस अधीक्षक श्रवण दत्त ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि जनवरी महीने से अब तक अलग-अलग धाराओं के तहत 4,700 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किए. उन्होंने कहा कि आगे भी अपराधियों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई होती रहेगी.
पुलिस अधीक्षक श्रवण दत्त ने बताया कि social media पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. साइबर सेल की टीमें निरंतर लगी हुई हैं. पुलिस अधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि social media पर किसी तरह का गलत मैसेज या पोस्ट न डालें, जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़े या समाज में मतभेद पैदा हो.
पुलिस अधिकारी ने सख्त संदेश देते हुए आगे कहा कि अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.
–
डीसीएच/
You may also like
Government Jobs: दिल्ली हाई कोर्ट अटेंडेंट भर्ती के लिए दसवीं पास कर सकता है आवेदन
'गणपति की कृपा ही सब कुछ', लालबागचा राजा के दर्शन के बाद भावुक हुए श्रद्धालु
दिल्ली : शाहदरा साइबर पुलिस ने स्टॉक ट्रेडिंग घोटाले का किया भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार
Rajasthan: डोटासरा का बड़ा बयान, दिल्ली से लिया जा रहा फीडबैक, CM भजनलाल शर्मा की कुर्सी जाना तय
Viral Video : OMG! सांप को शैंपू से रगड़ रगड़ कर नहलाते नजर आया शख्स, वीडियो हो रहा वायरल