देवास, 20 अप्रैल . वक्फ संशोधन कानून को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में ‘वक्फ सुधार जन जागरूकता अभियान’ चला रही है. इसी कड़ी में रविवार को मध्यप्रदेश के देवास जिले में भाजपा कार्यालय पर अल्पसंख्यक मोर्चा की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.
बैठक का उद्देश्य वक्फ अधिनियम में हुए संशोधनों की जानकारी देना और समाज में फैले भ्रम को दूर करना था. इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष राय सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने लंबे समय से वक्फ कानून को लेकर मुस्लिम समाज में भ्रम फैलाया है, लेकिन अब वक्त आ गया है कि इस कानून के बारे में सही जानकारी आम जनता तक पहुंचाई जाए. उन्होंने कहा कि वक्फ अधिनियम में हुए संशोधन मुस्लिम समाज के गरीब और पिछड़े वर्ग के हित में हैं और इनका उद्देश्य पारदर्शिता लाना और वक्फ संपत्तियों में हो रहे भ्रष्टाचार को रोकना है.
राय सिंह ने बताया कि आने वाले 15 दिनों तक जिले में विभिन्न स्तरों पर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसमें मोहल्लों में महिला बैठकों से लेकर संवाद कार्यक्रम, रैलियां और मंडल स्तर पर विशेष सभाएं शामिल होंगी. उन्होंने कहा कि यह अभियान सिर्फ राजनीतिक नहीं, बल्कि समाजहित में उठाया गया कदम है, जिससे मुस्लिम समाज को लाभ होगा और भ्रम की राजनीति करने वालों की सच्चाई उजागर होगी.
राष्ट्रवादी पसमांदा राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के राष्ट्रीय सचिव जाहिद हुसैन बबलू ने भी इस बैठक में भाग लिया. उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक मुस्लिम समाज के लिए भय का विषय नहीं, बल्कि इसे समझने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि यह कानून खासकर गरीब और पिछड़े मुस्लिम वर्ग के लिए लाभकारी साबित होगा और इस पर बेवजह डर फैलाना ठीक नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि वह और उनका संगठन इस विधेयक का समर्थन करते हैं.
स्थानीय निवासी अजहरुद्दीन शेख ने भी वक्फ कानून में हुए संशोधनों का समर्थन करते हुए कहा कि यह कानून मुस्लिमों के हित में है. उन्होंने कहा कि वक्फ की संपत्तियों में वर्षों से चल रहे भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए यह कानून आवश्यक था और अब आम मुसलमानों को इसका सीधा लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयासों से ही मुस्लिम समाज में पारदर्शिता और विश्वास बढ़ेगा.
–
पीएसएम/
The post first appeared on .
You may also like
एनएचपीसी अधिकारियों की उप मुख्य सचेतक केवल पठानिया से शिष्टाचार भेंट
भाजपा पर बरसे रायजादा, बोले भाजपा की नियत में खोट
जयपुर में 21 से 24 अप्रैल तक यातायात व्यवस्था में बदलाव
नगर विकास विभाग ने वर्ष 2030 तक विज्ञापन से 158 करोड़ रुपए की आय का लगाया अनुमान
ब्राह्मण समाज संस्था ने फिल्म निर्माता निर्देशक पर किया कार्रवाई की मांग