New Delhi,1 अक्टूबर . Prime Minister Narendra Modi, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित अन्य नेताओं ने Wednesday को देशवासियों को महानवमी की शुभकामनाएं दीं.
पीएम मोदी ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आप सभी को महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं. नवरात्रि का यह शुभ अवसर हर किसी के लिए सौभाग्य, समृद्धि और सफलता लेकर आए, यही कामना है.
पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में सुर कोकिला लता मंगेशकर की आवाज में देवी भजन, जगजननी के दर्शन नाम का वीडियो भी पोस्ट किया. इसमें मातारानी के भजनों को सुर कोकिला ने अपनी शानदार आवाज दी है.
महानवमी की शुभकामनाएं देते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा कि महानवमी की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं.
Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि पावन ‘महानवमी’ की सभी श्रद्धालुओं, भक्तों और प्रदेशवासियों को अनंत शुभकामनाएं. अष्ट सिद्धि, नौ निधियों की प्रदाता, करुणामयी मां दुर्गा के नवम स्वरूप मां सिद्धिदात्री की कृपा से सभी को सुयशपूर्ण जीवन, समृद्धि व आरोग्यता प्राप्त हो एवं उनकी कृपा चराचर जगत पर बनी रहे, यही कामना है. जय मां सिद्धिदात्री.
Union Minister शिवराज सिंह चौहान ने लिखा कि आप सभी को पावन महानवमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. जगत जननी मां जगदंबा के नवम स्वरूप, सर्वसिद्धियां प्रदान करने वाली मां सिद्धिदात्री अपने भक्तों पर अपनी असीम कृपा की अनवरत वर्षा करती रहें. हर घर-आंगन धन-धान्य से भरा रहे, सुख, समृद्धि, सौभाग्य के नव पुष्प खिलें, सबका मंगल व कल्याण हो, सबकी मनोकामनाएं पूरी हों, मैया के श्रीचरणों में यही प्रार्थना करता हूं. जय मां सिद्धिदात्री.
Union Minister मनोहर लाल ने लिखा कि आप सभी को महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं. मां का दिव्य आशीर्वाद आप सभी के जीवन में सफलता, सिद्धि, सुख-समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य का संचार करे.
सांसद स्वाति मालीवाल ने लिखा कि महानवमी के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. मां की असीम शक्ति और कृपा हम सबको धर्म, साहस और करुणा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है. देशवासियों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का संचार हो. जय माता दी.
–
डीकेएम/एएस
You may also like
सुशीला कार्की की अंतरिम सरकार पर भड़की नेपाली कांग्रेस पार्टी, बदले की राजनीति न करने की दी चेतावनी
अनुपम खेर ने इटली के काउंसल जनरल से की मुलाकात, साझा किया अनुभव
Rajasthan: राहुल गांधी को मिली धमकी को लेकर अब सचिन पायलट ने बोल दी है बड़ी बात
पश्चिम बंगाल के दुर्गा पंडाल में टीएमसी विधायक ने गाया मदीना-काबा का गीत, भाजपा ने साधा निशाना
रजिस्ट्री पत्र सेवा बंद, अब स्पीड पोस्ट में मिलेगा पंजीकरण विकल्प