गया, 18 अगस्त . Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ओर से बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकाली गई है. इस दौरान अखिल भारतीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा ने चुनाव आयोग और भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग नैतिकता खोकर भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है.
उन्होंने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के बारे में कहा कि सासाराम, रोहतास नगर और औरंगाबाद से गुजरते हुए गयाजी हमारा तीसरा जिला होगा और उसके बाद चौथा जिला भी आएगा, जिसका आगे विस्तार होगा. यह यात्रा कम से कम सोलह दिनों तक चलेगी और 1,300 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए 25 जिलों से होकर गुजरेगी. इसका उद्देश्य बिहार के उन ग्रामीण युवाओं को रोजगार प्रदान करना है, जो बेरोजगार हैं.
उन्होंने कहा कि गरीब आज भी कह रहा है कि उसको पक्का मकान दो. गरीब के बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं मिल रही है. अस्पतालों का बुरा हाल है. मरीजों को दवा तक मुहैया नहीं कराई जा रही है. इलाज के अभाव में दलित बच्ची की जान चली गई. यह लड़ाई ‘वोट चोरी’ के साथ बिहार की बदहाल स्थिति को लेकर है.
उन्होंने कहा कि एक झटके में चुनाव आयोग ने 65 लाख मतदाताओं को लिस्ट से बाहर निकाल दिया. ‘वोट चोरी’ की लड़ाई में चुनाव आयोग को झुकना पड़ा. जिन मतदाताओं का नाम कटा है, आयोग उसकी सूची जारी करे. अगर जनता के मताधिकार को छीना गया तो लोगों को रोजगार, पक्के मकान और बच्चों की शिक्षा का अधिकार नहीं मिलेगा. अब बिहार में भाजपा का जादू नहीं चलेगा. चुनाव आयोग नैतिकता खोकर भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है.
कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के लिए जनता में जबरदस्त उत्साह और समर्थन है. जब तक एसआईआर है, जनता का सैलाब उमड़ता रहेगा. बिहार की जनता को उसके अधिकारों से वंचित नहीं किया जाएगा. राहुल गांधी इसी लक्ष्य को पूरा करने 1,300 किलोमीटर लंबी यात्रा पर निकले हैं. चुनाव आयोग को जल्द प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहना पड़ेगा कि बिहार में एसआईआर नहीं होगा.
–
एएसएच/एबीएम
You may also like
India-US: भारत को हथियार देना हो सकता हैं खतरनाक, वह जा रहा रूस और चीन के करीब- वाइट हाउस
7 सितंबर, 1946 को क्या हुआ था? विवेक रंजन ने सुनाई अनकही कहानी
दिमाग को मिले ठंडक याददाश्त हो तेज और शरीर बनेˈ मजबूत। जानिए एक ऐसा घरेलू नुस्खा जो हर उम्र के लिए फायदेमंद है
Tej Pratap Yadav Slams Rahul Gandhi And Tejashwi: लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर साधा निशाना, कहा- लोकतंत्र बचाने निकले हैं या…
पेट दर्द से परेशान महिला पहुंची डॉक्टर के पास चेकˈ किया तो उड़े होश निकली प्रेग्नेंट