नोएडा, 10 अक्टूबर . नोएडा हाट, सेक्टर-33ए में बड़े ही उत्साह और पारंपरिक धूमधाम के साथ 10 दिवसीय ‘यूपी ट्रेड शो : स्वदेशी मेला 2025’ का शुभारंभ किया गया. यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की तर्ज पर आयोजित यह मेला प्रदेश के शिल्पियों, कारीगरों और स्थानीय उद्यमियों को एक बड़ा मंच प्रदान कर रहा है. ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा विभाग के राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने रिबन काटकर मेले का उद्घाटन किया.
मंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा कि यह मेला ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक सशक्त कदम है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश Government Chief Minister योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है.
उन्होंने विशेष रूप से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की सराहना करते हुए कहा कि ये महिलाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ बन चुकी हैं और अपने कौशल से अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं.
मंत्री ने मेले में लगाए गए लगभग 100 ओडीओपी (वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट) स्टॉल का निरीक्षण किया और शिल्पकारों तथा उद्यमियों से संवाद स्थापित किया. रेडीमेड गारमेंट्स, टेक्सटाइल, माटी कला, लकड़ी शिल्प, हथकरघा एवं घरेलू उत्पादों के आकर्षक प्रदर्शन को देखकर उन्होंने कहा कि प्रदेश के कारीगर अपने हुनर से वैश्विक पहचान बनाने की क्षमता रखते हैं.
इस अवसर पर ओडीओपी और टूल किट योजना सहित अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र और सामग्री भी वितरित की गई. मेले में आने वाले उपभोक्ताओं के लिए विशेष आकर्षण के रूप में स्वदेशी उत्पादों की खरीद पर GST में रियायतें दी जा रही हैं. साथ ही लाइव डेमो, शिल्प कार्यशालाएं और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां मेले की रौनक को बढ़ा रही हैं.
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि यह मेला 18 अक्टूबर तक आमजन के लिए खुला रहेगा और नागरिक अधिक से अधिक संख्या में आकर स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा दें.
इस अवसर पर एमएलसी श्रीचंद शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, महानगर अध्यक्ष महेश चौहान, सांसद प्रतिनिधि संजय बाली सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.
–
पीकेटी/एसके
You may also like
Hair Care Tips- इन आदतों की वजह से गंजे हो सकते हैं आप, भूलकर भी ना करें ये गलतियां
Blackheads Tips- क्या आप ब्लैकहेड्स से परेशान हैं, राहत पाने के लिए अपनाएं ये हैक्स
Lips Care Tips- क्या सर्दियां शुरु होते ही फटने लगे हैं आपके होँठ, मुलायम बनाए रखने के लिए करें ये घरेलू उपाय
Gmail पर स्टोरेज फुल से परेशान? Zoho Mail पर अकाउंट बनाने पर मिलेगा इतने GB स्टोरेज
Skin Care Tips- बेदाग और ग्लोइंग स्कीन के लिए कच्चे दूध के साथ बनाए नेचुरल क्लींजर, जानिए इसके बारे में पूरी डिटेल्स