हजारीबाग, 23 अक्टूबर . Jharkhand के हजारीबाग जिला अंतर्गत इचाक थाना क्षेत्र के फुरक्का गांव में Thursday को एक नवविवाहिता का शव कुएं से बरामद हुआ. मृतका की पहचान 22 वर्षीय सरिता कुमारी के रूप में हुई है, जिसकी शादी करीब 15 महीने पहले हुई थी.
सरिता के मायके पक्ष ने ससुरालवालों पर दहेज हत्या का गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में First Information Report दर्ज कराई है.
परिजनों का कहना है कि 15 माह पहले सरिता की शादी फुरक्का गांव निवासी पवन यादव के साथ हुई थी. शादी के दौरान ससुराल पक्ष की मांग के अनुसार दान-दहेज भी दिया गया था, लेकिन शादी के कुछ महीने बाद से ही ससुराल पक्ष मोटरसाइकिल की मांग कर रहा था. मांग पूरी न होने पर सरिता को प्रताड़ित किया जाता था.
उन्होंने बताया कि विवाद कई बार गांव की पंचायत में उठा और इसपर दोनों पक्षों के बीच समझौता भी हुआ, लेकिन उत्पीड़न का सिलसिला नहीं थमा.
मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि Wednesday की रात को सरिता की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया गया. सुबह ग्रामीणों ने कुएं में शव देखा तो Police को सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही इचाक थाने की Police मौके पर पहुंची. घटना के बाद मृतका का पति पवन यादव, सास और ससुर घर छोड़कर फरार हैं.
Police ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, हजारीबाग भेज दिया. मायके पक्ष की लिखित शिकायत पर Police ने मृतका के पति, सास और ससुर के खिलाफ दहेज हत्या, उत्पीड़न और साक्ष्य मिटाने से संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है.
इस मामले में इचाक थान के प्रभारी राजदीप कुमार ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है. स्थानीय ग्रामीणों ने घटना पर आक्रोश जताते हुए कहा कि सरिता को दहेज के नाम पर लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. लोगों ने दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है.
–
एसएनसी/डीकेपी
You may also like

धूमधाम से मनाया गया भाई दूज का पर्व, भाइयों ने लिया बहनों की रक्षा का संकल्प

रोजाना सुबह खाली पेट लहसुन खाने से मिलते हैं ये 8` चमत्कारी फायदे, तीसरा फायदा आपको हैरान कर देगा

न MBBS, न CS...अमेरिका की वो डिग्री, जिसे पाकर बेरोजगार नहीं होंगे स्टूडेंट्स, भर-भरकर मिलेंगी जॉब्स!

कपड़े धोते समय वॉशिंग मशीन में लोग क्यों डाल रहे एल्युमिनियम` फॉइल? फायदे जानकर आप भी करेंगे ट्राई

DSP बनकर गांव लौटा बेटा खेत में काम कर रही मां` को देख दौड़ पड़ा गले लगाने फिर जो हुआ वह था अद्भुत




