New Delhi, 20 अक्टूबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने प्रदूषण के मुद्दे पर दिल्ली Government की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला.
उन्होंने कहा कि दिल्ली Government प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए लगातार काम कर रही है. जब भाजपा विपक्ष में थी, तब भी उन्होंने प्रदूषण के मुद्दे पर दिल्ली Government को आगाह किया था. ‘आप’ Government ने 11 सालों में दिल्ली की सड़कों की हालत खराब कर दी और यमुना नदी की सफाई के लिए आवंटित करोड़ों रुपए का दुरुपयोग किया.
योगेंद्र चंदोलिया ने कहा, “पहला साल कठिन हो सकता है, लेकिन दिल्ली Government का कमिटमेंट है कि आने वाले समय में प्रदूषण पर प्रभावी नियंत्रण किया जाएगा. हमने यमुना की सफाई के लिए ठोस कदम उठाए हैं और इसके लिए बड़े पैमाने पर काम किया जा रहा है.”
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश के सबसे लोकप्रिय नेता हैं और उनके नेतृत्व में India जल्द ही विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है. उन्होंने पूरे देश को दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं, जिसके लिए मैं उनका आभारी हूं. Prime Minister मोदी इस बात पर जोर देते हैं कि आत्मनिर्भर India तभी संभव होगा, जब नागरिक स्वदेशी अपनाएंगे.
योगेंद्र चंदोलिया ने Samajwadi Party के नेता अखिलेश यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “अखिलेश यादव दीयों और मोमबत्तियों के पीछे क्यों पड़े हैं? वे ‘वोकल फॉर लोकल’ की आलोचना कर रहे हैं. वे नहीं चाहते कि गरीब मजदूर आत्मनिर्भर बनें और देश मजबूत हो. उन्हें अपनी नसीहत अपने पास ही रखनी चाहिए.”
योगेंद्र चंदोलिया ने ‘आप’ पर भी तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली में उनका वजूद नहीं बचा और यह पार्टी एक बुलबुले की तरह खत्म होने की कगार पर है.
उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस पर भी हमला बोला. योगेंद्र चंदोलिया ने कहा कि तेजस्वी के पिता लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले और रेलवे भर्ती घोटाले जैसे मामलों में शामिल रहे, और तेजस्वी ने कांग्रेस को क्षेत्रीय दल बना दिया. राहुल गांधी लालू के सामने कटोरा लेकर सीटें मांग रहे हैं. बिहार में राजद का सूपड़ा साफ होगा.”
–
एकेएस/एबीएम
You may also like
नोएडा : मोबाइल चोरी और छिनैती करने वाला गिरोह दबोचा, 5 गिरफ्तार
बिहार चुनाव 2025: एनडीए और महागठबंधन से कौन किस सीट पर लड़ रहा है, जानिए पूरा ब्योरा
मसूद-शफीक चमके तो बाबर आजम फिर फेल, पहले दिन साउथ अफ्रीका ने ऐसे किया फाइट बैक
बाप रे! खुद के सिर में ही ठोक ली 3` इंच की कील, डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके बचा ली जान
नई तस्वीरें: वीडियो से जुड़ी रोचक जानकारी