मुंबई, 8 मई . मां के प्रेम और ताकत की बात असल जिंदगी में हो या फिल्मों में, हर जगह उसकी खूबसूरती अपनी चमक बिखेरने में कामयाब होती है. फिल्म इंडस्ट्री में बीते जमाने की ऐसी कई अभिनेत्रियां रहीं, जिन्होंने बड़े पर्दे पर मां का किरदार निभाकर ख्याति हासिल की. आज भी बरसों पुरानी फिल्मों को देखकर दर्शक बोल पड़ते हैं, ‘मां तो मां होती है…’
वैसे तो मां की बात करने के लिए कोई एक दिन निर्धारित नहीं किया जा सकता है. लेकिन 11 मई को मदर्स डे है. इससे पहले ऑनस्क्रीन मां का किरदार निभाने वाली बेहतरीन अभिनेत्रियों के अभिनय पर डालते हैं एक नजर.
तू कितनी सुंदर है, तू कितनी प्यारी है…जी हां! सही समझा आपने, मां के किरदार में जंचने वाली अभिनेत्रियों में पहला नंबर आता है दिवंगत निरूपा रॉय का. फिल्मी दुनिया में मां का किरदार निभाकर दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ने वाली अभिनेत्री अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, देवानंद समेत अन्य कलाकारों की ऑनस्क्रीन मां बन चुकी हैं.
निरूपा रॉय ने अभिनय करियर की शुरुआत गुजराती फिल्म ‘गणसुंदरी’ से की थी. इसके बाद वह 1949 में रिलीज हुई ‘हमारी मंजिल’ में नजर आईं. ‘मुनीम जी’ उनकी पहली फिल्म थी, जिसमें वह मां के किरदार में नजर आईं.
इस फिल्म में वह देवानंद की मां बनी थीं. ‘दो बीघा जमीन’ के बाद वह छा गईं और ज्यादातर मां की भूमिका में नजर आईं. हालांकि, साल 1975 में रिलीज यश चोपड़ा की ‘दीवार’ उनके करियर के लिए एक मील का पत्थर साबित हुई, जिसमें वह अमिताभ बच्चन और शशि कपूर की मां बनी थीं.
नरगिस को उनकी मदर इंडिया का टैग मिला. उन्होंने साल 1957 में आई फिल्म मदर इंडिया में मां की भूमिका निभाकर सिनेमा की परिभाषा ही बदल दी. शानदार अभिनय, मजबूत कहानी और दमदार कलाकारों की वजह से फिल्म ऑस्कर नामांकन तक भी पहुंची थी. इस फिल्म में नरगिस ने सशक्त और प्यारी मां का किरदार निभाया था.
सिनेमा की दुनिया में मां के किरदारों की बात की जाए तो अभिनेत्री रीमा लागू का नाम लेना जरूरी है. क्योंकि उन्होंने कभी सख्त तो कभी कोमल, बड़े पर्दे पर मां के हर रंग को उतारा. ‘हम साथ -साथ हैं’, ‘हम आपके हैं कौन’ समेत कई फिल्मों में काम किया.
मीठी आवाज और चेहरे पर झलकते भोलेपन के साथ, अभिनेत्री फरीदा जलाल आज भी लोगों के दिलों में खास स्थान बनाए हुए हैं और श्रेय जाता है उनके निभाए ममता भरे किरदार को. फरीदा जलाल ‘दुलारा’, ‘लाडला’, ‘चोरी-चोरी चुपके- चुपके’, ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘दिलजले’, ‘अजय’ जैसी फिल्मों में मां के किरदार में नजर आईं.
इंडस्ट्री की दमदार अभिनेत्रियों की बात की जाए तो अरुणा ईरानी के नाम को अनदेखा नहीं किया जा सकता. कभी सौतेली तो कभी सरल मां के किरदार के साथ वह पर्दे पर उतरीं और आज भी दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाए हुए हैं. उन्होंने ‘औलाद’, ‘बेटा’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया.
–
एमटी/केआर
The post first appeared on .
You may also like
महिलाएं अपनी कोमल त्वचा के लिए अपनाएं यह फेस पैक
पाकिस्तान ने रात के अंधेरे में राजस्थान के 3 सैन्य ठिकानों को बनाया निशाना, भारतीय सेना ने मुस्तैदी से रोका बड़ा हमला
लाहौर का एयर डिफ़ेंस सिस्टम तबाह करने का भारत का दावा, पाकिस्तान ने 25 भारतीय ड्रोन गिराने का दावा किया
Buying Home Vs Rent : घर खरीदना या किराए पर रहना: जानिए क्या है बेहतर विकल्प?
तालाब में सुबह नहाने गई महिला की मिली लाश, परिजन जता रहे हत्या की आशंका