जयपुर, 26 अक्टूबर (Indias News) उदयपुर-कोटा फोरलेन पर सेमलपुरा के पास स्थित एक होटल की छत पर 1 जून को हुई अजयराज सिंह झाला की हत्या के मामले में चित्तौड़गढ़ पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने इस गैंगवार के दो मुख्य सूत्रधारों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें ₹5000 के इनामी हिस्ट्रीशीटर ईश्वर सिंह उर्फ हरिओम सिंह भी शामिल है. इस गिरफ्तारी के साथ मामले में अब तक कुल 19 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
जिला Superintendent of Police मनीष त्रिपाठी ने बताया कि 1 जून की रात अजयराज सिंह झाला निवासी मोड़ जी का मिन्नाणा अपने साथियों के साथ सेमलपुरा चौराहे पर एक होटल की छत पर भोजन कर रहे थे. इसी दौरान मनोज चौधरी ने उनकी लोकेशन की रेकी कर मुख्य आरोपी ईश्वर सिंह उर्फ हरिओम सिंह (निवासी डेट) को जानकारी दी.
सूचना मिलते ही ईश्वर सिंह अपने करीब 15 साथियों के साथ तीन गाड़ियों में सवार होकर मौके पर पहुंचा और अजयराज सिंह व उनके साथियों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस हमले में अजयराज सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात के बाद अपराधियों ने अजयराज की डस्टर और बोलेरो गाड़ियों को तोड़फोड़ कर पेट्रोल डालकर आग लगा दी.
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी त्रिपाठी ने विशेष टीमें गठित कीं. अतिरिक्त Superintendent of Police सरिता सिंह के निर्देशन, सीओ विनय चौधरी के सुपरविजन और थानाधिकारी तुलसीराम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुख्य अभियुक्तों की तलाश शुरू की.
टीम ने पहले मुख्य आरोपी ईश्वर सिंह उर्फ हरिओम सिंह, जो गंगरार थाने का हिस्ट्रीशीटर है, को उदयपुर के हिरण मगरी स्थित मनवाखेड़ा रोड पर एक्मे पैराडाइज सेकंड रेजिडेंसी फ्लैट के सामने से गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दूसरे आरोपी राजपाल सिंह पुत्र दलपत सिंह निवासी भैरूसिंह जी का चौकियां को भी उसके गांव से दबोच लिया.
दोनों ही अपराधियों पर ₹5000 का इनाम घोषित था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब इस वारदात में प्रयुक्त हथियारों और वाहनों की बरामदगी में जुटी है.
You may also like

NMDC Vacancy 2025: एनएमडीसी में ITI, डिप्लोमा और ग्रेजुएट्स के लिए सीधी भर्ती, भरे जाएंगे 150+ पद

उसे खुद ब खुद दफन हो जाने दो... 'जूता कांड' पर सुप्रीम कोर्ट ने कह दी बड़ी बात

8 साल साथ रहने के बाद 2 बच्चों को भी छोड़ प्रेमी संग फरार हुई पत्नी, पति ने जहर खा जान दे दी

सीएमएस का विवादित बयान पड़ा भारी, सरकार पर टिप्पणी के बाद निलंबित

एलआईसी-अदाणी रिपोर्ट के समय पर विशेषज्ञों ने उठाए सवाल, कहा- बिहार चुनाव से पहले विवाद पैदा करने की कोशिश




