ठाणे, 29 अगस्त . पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने Friday को महाराष्ट्र के उपChief Minister एकनाथ शिंदे से उनके ठाणे स्थित आवास पर मुलाकात की. यह मुलाकात क्रीड़ा संग्राम टूर्नामेंट के अवसर पर हुई.
हरभजन सिंह क्रीड़ा संग्राम टूर्नामेंट में अतिथि के रूप में ठाणे पहुंचे थे. इस दौरान वह एकनाथ शिंदे से विशेष मुलाकात के लिए उनके ठाणे स्थित आवास पर पहुंचे. मुलाकात के दौरान हरभजन सिंह ने जिले में युवा खिलाड़ियों के लिए श्रेष्ठ सुविधा उपलब्ध कराने और सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षकों से प्रशिक्षण सुनिश्चित करने के उपायों पर चर्चा की.
महाराष्ट्र क्रिकेट का गढ़ है, जहां Mumbai , विदर्भ और महाराष्ट्र की तीन टीमें घरेलू क्रिकेट में सक्रिय हैं. ठाणे में क्रिकेट की सुविधा बढ़ने से खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी.
Mumbai में रहने वाले हरभजन सिंह पंजाब से राज्यसभा सांसद हैं. वह एक सांसद के रूप में अपने गृह राज्य पंजाब के साथ-साथ देश के सभी जगहों पर युवाओं को उनके पसंदीदा खेल में सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण दिए जाने की वकालत करते रहे हैं.
पूर्व क्रिकेटर क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों से जुड़े खिलाड़ियों को उनके क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करते रहते हैं.
हरभजन भारतीय क्रिकेट इतिहास के सर्वाधिक सफल गेंदबाजों में से एक हैं. 45 साल के हरभजन ने 1998 से 2016 के बीच 103 टेस्ट, 236 वनडे और 28 टी20 खेले. टेस्ट में 417, वनडे में 269 और टी20 में 25 विकेट उनके नाम दर्ज हैं.
हरभजन निचले क्रम के एक आक्रामक बल्लेबाज भी थे. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम दो शतक और 9 अर्धशतक की मदद से 2,225 रन दर्ज हैं. वहीं वनडे में 1,237 रन उन्होंने बनाए. हरभजन टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज हैं. हरभजन 2007 में टी20 और 2011 में वनडे विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे हैं.
संन्यास के बाद हरभजन राजनीति और क्रिकेट दोनों ही क्षेत्र में सक्रिय हैं. क्रिकेट में तमाम बड़ी प्रतियोगिताओं और आईपीएल में वह बतौर कमेंटेटर दिखाई देते हैं.
–
पीएके/एएस
You may also like
बच्चों को नहलाने के लिए ठंडे पानी का प्रयोग करें या गर्म पानी का, जानिए अभी
'आप' पार्टी अरविंद केजरीवाल को दिल्ली में सरकारी बंगला दिलाने के लिए नए सिरे से करेगी प्रयास
प्रधानमंत्री मोदी ने 'दारुमा' गुड़िया गिफ्ट पर जताया आभार, बोले, भारत से भी गहरा संबंध
ब्यूटी पार्लर गई दुल्हन ब्वॉयफ्रेंड संग हुई फरार दूल्हा बोला-मेरी किसी भी लड़की से शादी करवाओ`
सांप के बिल से लेकर तोता तक अच्छे भाग्य और बेशुमार दौलत का संकेत देते हैं ये 7 सपने`