Mumbai , 7 अगस्त बॉलीवुड एक्टर अहान पांडे की फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. अहान पांडे इस उपलब्धि से बेहद खुश हैं और उन्होंने फैंस का शुक्रिया अदा किया है.
उन्होंने इंस्टाग्राम पर लोगों का आभार व्यक्त करते हुए लिखा, “कभी ये नहीं सोचा था मुझे इतना प्यार मिलेगा, दादी मुझे हमेशा राज बुलाती थीं, काश वो आज कृष को देख पातीं, भगवान से हमेशा ये कहता था कि दुनिया अगर पसंद नहीं भी करेगी तो, मुझे पता था…सितारों में सितारा, एक तन्हा तारा मेरी दादी…वहां से देख कर मुझे जरूर मुस्कुराएंगी. ये सिर्फ आपके लिए है, दादी.”
इस पोस्ट में उन्होंने ‘सैयारा’ मूवी से अपनी और अनीता पड्डा की फोटो शेयर की है. एक्टर ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि उनके जीवन में ऐसा कुछ होगा.
एक्टर ने लिखा, “लेकिन मैं जानता हूं कि इस पल मैं अपने शरीर में प्यार की सिहरन महसूस कर रहा हूं. मैं ये हर एक के लिए महसूस कर रहा हूं. मैं इसे हमेशा-हमेशा के लिए महसूस करता रहूंगा. मैं वादा करता हूं कि मैं दोगुनी मेहनत करूंगा, दोगुना अच्छा बनूंगा, और यह सब आप सभी के लिए करूंगा, लेकिन साथ ही अपने अंदर के बच्चे के लिए भी करूंगा, उस बच्चे के लिए जो बहुत ही चुलबुला है.”
उन्होंने आगे जिंदगी के फलसफे को एक बच्चे के जरिए परिभाषित किया. लिखा, “हम सभी के अंदर वो बच्चा होता है, मुझमें भी है. वो बच्चा जो स्टेज पर जाने से घबराता था, वो बच्चा जो हमेशा कहता था कि वो नहीं कर सकता. उम्मीद करता हूं कि आप सभी उस बच्चे को खुश रखते होंगे क्योंकि आपके अंदर का वो बच्चा इसका हकदार है. इस चमत्कार के लिए धन्यवाद. काश मैं आप सभी को एक-एक कर गले लगा पाता. तेरे बिना तो कुछ न रहेंगे.”
–
जेपी/केआर
The post 500 करोड़ी फिल्म देने वाले अहान पांडे ने दादी को किया याद, बोले ‘काश आप ये देख पातीं’ appeared first on indias news.
You may also like
Pakistan Cricket: पीसीबी ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की, खिलाड़ियों की सैलरी 50% बढ़ाई
पाक सेना प्रमुख आसिम मुनीर इस सप्ताह फिर कर सकते हैं अमेरिका का दौरा: रिपोर्ट
बिहार विधानसभा चुनाव : मुस्लिम बहुल किशनगंज, क्या कांग्रेस लहराएगी जीत का परचम या भाजपा मारेगी बाजी?
कांग्रेस का इतिहास जनता को गुमराह करना और फर्जी वोटों के जरिए सत्ता हासिल करने का रहा है : विधायक बालमुकुंद आचार्य
स्थानीय भाषाओं में इनोवेशन को मिलेगी नई उड़ान, अटल इनोवेशन मिशन और भाषिनी में समझौता