Mumbai , 23 अगस्त . त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मध्य रेलवे ने एक अहम फैसला लिया है.
अब Mumbai छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) से मडगांव के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22229/22230) को अस्थायी रूप से 8 कोच से बढ़ाकर 16 कोच का कर दिया गया है.
यह निर्णय खास तौर पर अगस्त के अंतिम सप्ताह में बढ़ती भीड़ को देखते हुए लिया गया है ताकि यात्रियों को सफर में अधिक सुविधा और आराम मिल सके.
Mumbai सीएसएमटी से मडगांव जाने वाली ट्रेन संख्या 22229 वंदे भारत एक्सप्रेस अब 25, 27 और 29 अगस्त को 16 कोच के साथ चलाई जाएगी.
मडगांव से Mumbai सीएसएमटी लौटने वाली ट्रेन संख्या 22230 वंदे भारत एक्सप्रेस अब 26, 28 और 30 अगस्त को 16 कोच के साथ चलेगी.
इस अतिरिक्त कोच की सुविधा से यात्रियों को ज्यादा सीटें उपलब्ध होंगी और उन्हें सफर के दौरान आरामदायक अनुभव मिलेगा. खासतौर पर त्योहारी भीड़ के दौरान यह निर्णय यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है.
मध्य रेलवे ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे इस अस्थायी बदलाव को ध्यान में रखें और अपने सफर की योजना उसी अनुसार बनाएं. टिकट बुकिंग में बढ़ी हुई सीटों का लाभ उठाएं और समय रहते रिजर्वेशन कराएं.
इसकी जानकारी मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. स्वप्निल नीला ने दी. उन्होंने बताया कि रेल प्रशासन यात्रियों को बेहतर सेवा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है और भविष्य में भी यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता दी जाती रहेगी.
–
वीकेयू/एबीएम
You may also like
चीन की नई SUV ने मचाया गदर, 1370 KM की रेंज के साथ जबरदस्त फीचर्स, जानें डिटेल्स
क्या है संत प्रेमानंद जी महाराज का जीवन का गूढ़ रहस्य? जानें विरक्ति और विश्वास का महत्व
गलती से च्युइंगम निगल ली तो क्या होगा? फट पड़ेगा पेट याˈ बाहर निकलेगी सलामत? जानिए सच्चाई जो सबको चौंका देगी!
WEF vs TRT Match Prediction: वेल्श फायर बनाम ट्रेंट रॉकेट्स! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
भारत की बड़ी कामयाबी, डीआरडीओ ने किया आईएडब्ल्यूएस का सफल परीक्षण