Patna, 11 अक्टूबर . बिहार की राजधानी Patna के सैदपुर छात्रावास से Saturday को Police ने एक अपहृत युवक को बरामद किया.
Police ने अपहरण कर फिरौती मांगने के इस मामले में दो छात्रों को गिरफ्तार किया है. Police के अनुसार, नवादा के रहने वाले सोनू का अपहरणकर्ताओं ने Friday को अगवा कर लिया था, जिसकी प्राथमिकी उसकी पत्नी कोमल ने Friday की देर शाम Patna के बहादुरपुर थाना में दर्ज कराई थी.
बताया गया कि सोनू Patna आए थे. दर्ज की गई प्राथमिकी में आरोप लगाया गया कि उसके पति को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अगवा कर लिया गया है तथा दो लाख रुपए की फिरौती की मांग की जा रही है. राशि नहीं देने पर उसके पति की हत्या करने की धमकी दी गई है.
इस सूचना के आधार पर Police की एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया. Patna ईस्ट के Police अधीक्षक परिचय कुमार ने बताया कि Police तकनीकी जांच के आधार पर कोमल के साथ बाजार समिति मेन गेट के पास पहुंची, जहां रुपए लेकर आने के लिए कहा गया था. इसके बाद Police की बिछाई जाल में अपहरण करने वाले दो शख्स आ गए और सैदपुर छात्रावास से सोनू को सकुशल आज बरामद कर लिया गया.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान छात्र आर्यन राज और अमित कुमार के रूप में की गई है. बताया गया कि गिरफ्तार दोनों छात्र हैं और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. Police पूरे मामले की जांच कर रही है.
बताया गया कि इस घटना के पीछे साइबर ठगी का मामला है. कोमल के भाई का इन दोनों आरोपियों के साथ ठगी के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. रुपयों की उगाही करने को लेकर छात्रावास के छात्रों अमित कुमार और आर्यन राज ने कोमल के पति सोनू कुमार का अपहरण किया. Police अब इस मामले को लेकर भी जांच कर रही है.
–
एमएनपी/डीएससी
You may also like
महिला विश्व कप : वनडे फॉर्मेट में कैसा है भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच रिकॉर्ड?
अफ़ग़ानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर गोलीबारी, क़तर और सऊदी अरब क्या बोले?
दिल्ली हाफ मैराथन में केन्या के एथलीट्स का दबदबा, पुरुषों में मटाटा तो महिलाओं में रेंगरुक में मारी बाजी
सेहत का खजाना है दही, लेकिन गलत वक्त पर खाने से बन सकता है बीमारी की वजह
'परफेक्ट हसबैंड' है निक जोनस, प्रियंका चोपड़ा ने वीडियो शेयर कर जीता फैंस का दिल