Mumbai , 10 नवंबर . मशहूर Bollywood Actor गोवर्धन असरानी का हाल ही में निधन हुआ था. Monday को Actor मास्टर राजू ने इंस्टाग्राम के जरिए उन्हें याद किया.
असरानी ने 20 अक्टूबर को 84 साल की उम्र में Mumbai के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली थी. उन्हें याद करते हुए Actor मास्टर राजू ने इंस्टाग्राम पर उनके साथ फिल्म उलझन से जुड़ी पुरानी तस्वीर पोस्ट की, जिसके साथ उन्होंने लिखा, “स्वर्गीय असरानी जी के साथ फिल्म ‘उलझन’ (1975) की एक और यादगार तस्वीर.”
1975 की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘उलझन’ एक Police अधिकारी और उसकी पत्नी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसके बाद एक हत्या की जांच होती है.
रघुनाथ झालानी के निर्देशन में बनी फिल्म में अशोक कुमार, संजीव कुमार और सुलक्षणा पंडित मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में इसके अलावा, फरीदा जलाल, असरानी, अरुणा ईरानी और रंजीत अहम किरदार में नजर आए थे.
यह 1959 की मर्डर मिस्ट्री फिल्म ‘कंगन’ का रीमेक है, जिसमें अशोक कुमार और निरूपा रॉय ने काम किया था. ‘उलझन’ में कहानी में थोड़ा बदलाव किया गया है, खासकर कातिल की पहचान को लेकर एक नया मोड़ जोड़ा गया था.
Actor गोवर्धन असरानी ने अपने लंबे करियर में कई यादगार फिल्में दी हैं. उन्होंने ‘शोले’, ‘चुपके चुपके’, ‘गोलमाल’, ‘अभिमान’ और ‘बावर्ची’ जैसी फिल्मों में उनकी यादगार भूमिकाएं निभाई हैं. इसी के साथ ही, उन्होंने टीवी में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया है.
बात करें Actor मास्टर राजू की, तो उन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया है. उन्होंने करियर की शुरुआत बाल-कलाकार के रूप में ही की थी. साथ ही अपने करियर में Actor ने अमिताभ बच्चन से लेकर राजेश खन्ना, अनिल कपूर, धर्मेंद्र और जया बच्चन जैसे स्टार्स के साथ काम किया है.
Actor राजू ने सपोर्टिंग रोल्स से दर्शकों के बीच लोकप्रियता हासिल की. उन्होंने परिचय, किताब, दाग, चितचोर और बावर्ची जैसी कल्ट क्लासिक फिल्में दी हैं.
–
एनएस/एएस
You may also like

हमारी रणनीति का हिस्सा... प्रधानमंत्री मोदी की रैलियों में क्यों नहीं दिखे सीएम नीतीश कुमार?

मारुति की नई एसयूवी Victoris ने भारत में मचाया धमाल, लॉन्च के दूसरे महीने में ही 13496 लोगों की बनी फेवरेट

Muskan Baby Haryanvi Dance : भीड़ ने किया चीयर्स, जब मुस्कान बेबी ने हरियाणवी गाने पर किया तगड़ा डांस

सुप्रीम कोर्ट ने अमृतपाल सिंह की याचिका पर सुनवाई से किया इनकार, हाईकोर्ट जाने का निर्देश

दुनिया काˈ सबसे महंगा नमक मिलता हैं यहां, भाव जानकर ही उड़ जाएंगे आपके होश﹒




