ग्रेटर नोएडा, 27 अगस्त . उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा के चर्चित निक्की भाटी हत्याकांड को लेकर राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. मीनाक्षी भराला Wednesday को पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंचीं. मीनाक्षी भराला ने परिजनों को आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी और आरोपियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी.
उन्होंने निक्की के पिता भिखारी सिंह से भी बात की और परिवार को भरोसा दिलाया कि न्याय दिलाने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी.
मीनाक्षी भराला ने कहा कि निक्की की मौत ने पूरे समाज को झकझोर दिया है. वह अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीना चाहती थी. रील बनाना, बुटीक या स्टूडियो चलाना, उसका सपना था. इसमें गलत क्या था? किसी भी लड़की की आजादी छीनने का हक किसी को नहीं है. यह दुखद है कि ऐसी इच्छाओं के लिए उसे हिंसा का सामना करना पड़ा.
उन्होंने समाज में बढ़ते दहेज प्रथा पर भी चिंता जताई और कहा कि उत्तर प्रदेश में दहेज हत्या के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. आज शादियों में 4-5 करोड़ तक खर्च होने लगे हैं. इसका सबसे ज्यादा असर मध्यम वर्ग पर पड़ रहा है. दहेज तभी खत्म होगा, जब समाज मिलकर ठान ले कि न दहेज लेंगे और न देंगे.
डॉ. भराला ने मोबाइल फोन और आधुनिक जीवनशैली को भी पारिवारिक कलह और एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर्स का बड़ा कारण बताया. उन्होंने कहा कि घर में बातचीत की कमी के चलते लोग अकेले पड़ जाते हैं और गलत रास्ते पर चले जाते हैं.
इस दौरान निक्की की बहन कंचन ने आयोग सदस्य को बताया कि समाज के डर से ही वे लोग बार-बार ससुराल लौटते रहे और पुलिस को भी सूचना नहीं दी. उसने आरोप लगाया कि घटना के दिन निक्की कपड़े प्रेस करने के लिए ऊपर गई थी, तभी आरोपी विपिन ने सीढ़ियों पर खड़े होकर उसे आग लगा दी.
मीनाक्षी भराला ने बताया कि पुलिस मामले में तेजी से जांच कर रही है और तीन से चार दिनों में चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि देश में अब दूसरी निक्की नहीं होनी चाहिए. इसके लिए सभी को मिलकर खड़ा होना होगा.
–
पीकेटी/एसके
You may also like
Rajasthan: सीएम भजनलाल ने अब दे दी है इन दो महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी, मिलेगा ये फायदा
कभी करते थे बेपनाह मोहब्बत आज एक-दूसरे की शक्ल देखना भी गंवारा नहीं… ये हैं वो स्टार्स जो अपने एक्स से पूरी तरह तोड़ चुके हैं नाता`
राम पुनियानी का लेखः हनुमान, अंतरिक्ष यात्री और BJP-RSS, पौराणिक कथाओं के बहाने गहरी साजिश
बड़ी खबर LIVE: जम्मू में भयंकर तबाही से मरने वालों की संख्या हुई 41, श्राइन बोर्ड ने शवों को परिवार तक पहुंचाने की ली जिम्मेदारी
Vivo X200 FE vs Samsung Galaxy S25 FE: कौन सा स्मार्टफोन है आपके लिए बेहतर?