Next Story
Newszop

अचानक ₹1400 सस्ता हुआ सोना, ट्रंप के ऐलान से धड़ाम हुए दाम, जानें 10 ग्राम का नया रेट

Send Push

सोने की कीमतों में पिछले कुछ हफ्तों से चल रही लगातार तेजी पर अचानक ब्रेक लग गया है। सोमवार को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू बाजारों में सोने के भाव में भारी गिरावट दर्ज की गई, जिसके पीछे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ऐलान मुख्य वजह माना जा रहा है। ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर स्पष्ट रूप से कहा कि गोल्ड पर कोई टैरिफ नहीं लगाया जाएगा। इस बयान के कुछ ही घंटों के भीतर अंतरराष्ट्रीय मार्केट में गोल्ड फ्यूचर्स की कीमतों में बड़ी गिरावट आई और इसका सीधा असर भारतीय बाजार में भी देखने को मिला।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोमवार के कारोबारी दिन सोने के दाम 1409 रुपये या 1.38% गिरकर 999 शुद्धता वाले 10 ग्राम के लिए 1,00,389 रुपये पर आ गए। दिन के दौरान यह भाव एक समय 1,01,199 रुपये तक पहुंच गया था, लेकिन कारोबार के अंत में भारी दबाव में आकर नीचे आ गया। गौरतलब है कि MCX पर सोने का अब तक का सर्वाधिक भाव 1,02,250 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा है और मौजूदा कीमत इस रिकॉर्ड स्तर से 1,861 रुपये कम है। मंगलवार को भी वायदा कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई, जिससे यह संकेत मिला कि बाजार में दबाव अभी बरकरार है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सोना भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। ट्रंप के गोल्ड पर टैरिफ न लगाने वाले बयान के बाद गोल्ड फ्यूचर्स 2.48% गिरकर 3,404.70 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुए। इस तेज गिरावट ने दुनिया भर के निवेशकों और ट्रेडर्स को चौंका दिया, जो लगातार बढ़ते सोने के दामों के बीच ऊंचे रेट पर सौदे कर रहे थे।

घरेलू बाजार की बात करें तो इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, सोमवार सुबह 24 कैरेट सोने का भाव 1,00,201 रुपये प्रति 10 ग्राम था, लेकिन दिन के अंत तक यह टूटकर 99,957 रुपये पर बंद हुआ। यानी एक दिन में 244 रुपये की गिरावट आई। 22 कैरेट सोना घटकर 97,560 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि 20 कैरेट सोना 88,960 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इस गिरावट के बाद बाजार में ग्राहकों की ओर से खरीदारी के रुझान में थोड़ी हलचल देखी जा रही है, हालांकि अभी भी सोना अपने 1 लाख रुपये के स्तर के आसपास ही है।



विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम, अमेरिकी आर्थिक नीतियां और वैश्विक मांग के आंकड़े सोने के भाव में और उतार-चढ़ाव ला सकते हैं। निवेशकों को फिलहाल सावधानी से सौदे करने की सलाह दी जा रही है, क्योंकि सोने के दाम का रुख फिलहाल अनिश्चित है।


Loving Newspoint? Download the app now