निर्वासित बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने रविवार को दिल्ली साहित्य महोत्सव के एक सत्र में एक तीखा बयान देते हुए इस्लाम और आतंकवाद के बीच संबंध पर चर्चा की। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले और 2016 में बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हुए हमले के बीच समानताएं बताईं और कहा, "जब तक इस्लाम है, आतंकवाद रहेगा।"
‘लज्जा’ जैसी चर्चित कृति की लेखिका तस्लीमा ने कहा कि "इस्लाम 1400 वर्षों में ज़रा भी विकसित नहीं हुआ है। जब तक यह रहेगा, यह आतंकवादियों को जन्म देता रहेगा।" उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि 2016 के ढाका हमले में मुसलमानों को इसलिए मार दिया गया था क्योंकि वे हमलावरों के कहने पर "कलमा" नहीं पढ़ सके थे। उन्होंने आगे जोड़ा, "जब आस्था को तर्क और मानवता पर हावी होने दिया जाता है, तो इसी तरह की घटनाएं सामने आती हैं।"
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम, एक प्रमुख पर्यटन स्थल पर हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की हत्या कर दी गई थी, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे। वहीं 1 जुलाई 2016 को ढाका की होली आर्टिजन बेकरी पर आतंकी हमले में 29 लोग मारे गए थे।
तस्लीमा ने बताया कि पहलगाम हमले के चश्मदीदों और बचे हुए कुछ लोगों के अनुसार, हमलावरों ने लोगों से 'कलमा' पढ़ने को कहा था और जो लोग ऐसा नहीं कर पाए, उन्हें गोली मार दी गई। इसी संदर्भ में उन्होंने दोहराया, "जब तक इस्लाम रहेगा, आतंकवाद बना रहेगा।"
उन्होंने यूरोप और इस्लामी दुनिया की तुलना करते हुए कहा, "यूरोप में चर्च अब म्यूज़ियम बन चुके हैं, जबकि मुस्लिम समुदाय हर जगह नई मस्जिदें बनाने में लगा है। पहले से हज़ारों मस्जिदें मौजूद हैं, फिर भी और बनाने की होड़ लगी है। वे जिहादी पैदा करते हैं। मदरसों का कोई औचित्य नहीं है। बच्चों को सिर्फ एक नहीं, बल्कि सभी किताबें पढ़नी चाहिए।"
तस्लीमा नसरीन 1994 से निर्वासन का जीवन जी रही हैं, जब उन पर ईशनिंदा के आरोप लगे थे। वह तब से स्वीडन, अमेरिका और भारत में रह रही हैं।
भारत के प्रति अपने प्रेम को व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, "मैं अमेरिका की स्थायी निवासी हूं और वहां दस साल तक रही हूं, लेकिन कभी भी वहां अपनेपन का एहसास नहीं हुआ। कोलकाता आने के बाद ही मुझे पहली बार लगा कि मैं घर पर हूं। जब मुझे पश्चिम बंगाल से निकाला गया, तब दिल्ली ने मुझे दूसरा घर दिया। इस देश ने मुझे वह अपनापन दिया है, जो मेरा अपना देश नहीं दे सका।"
आखिर में उन्होंने भावुक होकर कहा, "मुझे भारत से प्यार है। यह मेरे लिए घर जैसा है।"
You may also like
कोरबा : दाे ट्रकों में टक्कर के बाद लगी भीषण आग, जिंदा जला एक चालक, दूसरे की हालत गंभीर
देश पर हो रहे हमलों पर कांग्रेस की चुप्पी खतरनाक: केशव प्रसाद मौर्य
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'रेड 2' शानदार प्रदर्शन जारी, रविवार को तगड़ी कमाई की
मुठभेड़ में दुष्कर्म आरोपित काे लगी गाेली, गिरफ्तार
नहीं देखी होगी ऐसी मौत, करोड़ों की कोठी में महिला की लाश पडे-पडे हो गई कंकाल, महीने बाद 〥