लाइव हिंदी खबर :- अमेरिका के शिकागो शहर में अवैध प्रवासियों के खिलाफ चल रहे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऑपरेशन मिडवे ब्लिट्ज के विरोध में हिंसल प्रदर्शन भडक उठे हैं। हालत काबू से बाहर होते देख रविवार को ट्रम्प प्रशासन ने 300 नेशनल गार्ड को तैनात किया है। जैसे ही नेशनल गार्ड्स सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारियों से झडप शुरू हो गई।
कई जगह पेपर स्प्रे और रबर की गोलियों का इस्तेमाल किया गया। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता अबिगेल जैक्सन ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप शहरों में अराजकता रोकना चाहते हैं। यह गॉड्स हमारे अधिकारियों और सरकारी संपत्तियों की सुरक्षा करेंगे\ अब तक एक हजार से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। यह पूरी कार्रवाई होमलैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट (डीएचएस) के तहत चल रहे ऑपरेशन का हिस्सा है।
जिसे सितंबर 2025 में शुरू किया गया था। इसका उद्देश्य अवैध प्रवासियों और अपराधियों की गिरफ्तारी है। यह ऑपरेशन तब शुरू हुआ जब केटी अब्राहम नाम की एक अमेरिकी लड़की की मौत एक अवैध प्रवासी द्वारा नशे में तेज रफ्तार कार चलाने से हो गई थी। इस बीच शिकागो के ब्राइटन पार्क के इलाके में शनिवार सुबह हथियारबंद महिला ने इमिग्रेशन विभाग की गाड़ियों पर कर चढ़ाने की कोशिश की।
सुरक्षा में जवाबी कार्रवाई में एजेंट ने गोली चलाई। जिससे महिला घायल हुई। उसे अस्पताल ले जाया गया। बाद में छुट्टी दे दी गई। डीएचएस प्रमुख क्रिस्टी नोएम ने बताया कि हालात काबू में लाने के लिए स्पेशल फोर्सज को भी भेजा जा रहा है। फिलहाल शिकागो में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है और कई इलाकों में कर्फ्यू जैसे हालात हैं।
You may also like
सर्राफा बाजार में मामूली गिरावट, सोना और चांदी की घटी कीमत
भारत का सेवा क्षेत्र सितंबर में स्थिर, PMI 60.9 पर; कारोबारियों में बढ़ा भरोसा
आइब्रो की शेप सुधारने के लिए रोज करें ये 3 आसान एक्सरसाइज, चेहरे पर भी आएगी चमक
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में टी20 मैच, करीब तीन हफ्ते पहले ही बिके सभी पब्लिक टिकट
Maharishi Valmiki Jayanti 2025: Public Holiday Announced in Uttar Pradesh and Delhi