लाइव हिंदी खबर :- मुंबई कस्टम्स ने छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए वन्यजीव तस्करी के एक मामले का पर्दाफाश किया है। बैंकॉक से फ्लाइट VZ 760 के जरिए पहुंचे एक यात्री को जांच के दौरान रोका गया, जिसके ट्रॉली बैग में कई दुर्लभ प्रजातियों के जीव छिपाए गए थे।

कस्टम अधिकारियों को यात्री के व्यवहार पर शक हुआ, जिसके बाद जब उसके सामान की तलाशी ली गई तो उसमें सांप, कछुए, छिपकलियां और रैकून सहित कुल 151 जीवित वन्यजीव बरामद किए गए। सभी जीवों को अत्यंत खराब स्थिति में छोटे डिब्बों और प्लास्टिक बॉक्स में छिपाकर लाया जा रहा था।
कस्टम विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए यात्री को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ कस्टम्स एक्ट, 1962 एवं वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत मामला दर्ज किया गया है। बरामद किए गए जीवों को फिलहाल वन विभाग की देखरेख में भेजा गया है, जहां उनकी सेहत की जांच की जा रही है।

अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की तस्करी से दुर्लभ प्रजातियों का अस्तित्व खतरे में पड़ता है और यह अंतरराष्ट्रीय अपराध नेटवर्क से जुड़ा हुआ है। मुंबई कस्टम्स ने कहा कि वे ऐसे मामलों पर सख्त नजर बनाए हुए हैं और वन्यजीवों की अवैध तस्करी रोकने के लिए निगरानी और कड़ी की जाएगी।
You may also like

मां की ममता आड़े देख बॉयफ्रेंड बना कातिल, गर्लफ्रेंड के बच्चे को रास्ते से हटाया, 5 माह के रिलेशनशिप में खूनी खेल

महाभारत काल से चली आ रही है छठ पूजा की परम्परा

India Weather Forecast : प्रदूषण का कहर, गर्भवती महिलाओं पर खतरा, जानें आज दिल्ली-यूपी का मौसम अपडेट

अमेरिका के खिलाफ वेनेजुएला ने तैनात किए भारत वाली 5000 Igla-S मिसाइलें, क्या ट्रंप के जहाजों को बना पाएगा कब्रगाह?

क्रिप्टोकरेंसी अब कानूनी संपत्ति के रूप में मान्य, मद्रास हाईकोर्ट ने जानें क्या कहा!





