लाइव हिंदी खबर :- गोरखपुर में 6 एफआईआर दर्ज हुई, भट्टे पर रेड पड़ी, जिस पर विधायक बोले खून का रिश्ता है, सीएम साहब से माफी मांगता हूं, गोरखपुर में भाजपा विधायक महेंद्र पाल सिंह के भाई पर पिछले तीन दिनों में चार थानों में छह एफआईआर दर्ज कराई गई हैं। विधायक के भाई भोलेंद्र पाल सिंह ने गुरुवार की रात्रि फेसबुक पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, ओएसडी और ग्रामीण क्षेत्र के एक विधायक पर अभद्र टिप्पणी की थी।
इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट वायरल हो गई, वायरल होने के बाद परिवार के लोगों ने पोस्ट को डिलीट किया। पुलिस घर वालों से पूछताछ कर रही है, उनकी तलाश में क्राइम ब्रांच सहित कई थानों की टीम लगाई गई है, लेकिन अब तक उनकी कोई लोकेशन नहीं मिल सकी है।
भट्टे पर छापेमारी के दौरान एसडीएम सदर दीपक गुप्ता, आबकारी विभाग टीम और पुलिस ने छापा मारा इस दौरान पुलिस को कच्ची शराब बनाने के सबूत मिले और भारी मात्रा में लहन को बरामद किया। इस मामले पर विधायक महेंद्र पाल सिंह ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और ओएसडी से माफी मांगते हुए कहा कि मेरा भोलेंद्र भाई से कोई मतलब नहीं है, 20 से 25 साल से हम दोनों अलग रह रहे हैं, हालांकि हमारा खून का रिश्ता है, इसी वजह से माफी मांगता हूं।
You may also like
खड़ी` गाड़ी में गाने चलाने पर चालान कट सकता है या नहीं? जान ले नए ट्रैफिक नियम
महिला आयोग से पवन सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
कप्तान नितीश राणा की ऑलराउंड चमक से वेस्ट दिल्ली लायंस ने जीता डीपीएल 2025 खिताब
रूसी तेल से ब्राह्मण कर रहे मुनाफाखोरी... ट्रंप के सलाहकार नवारो का जातिगत हमला, जानें क्या है इसके पीछे की बौखलाहट
Bihar: सीतामढ़ी में गणपति पूजा पंडाल में मारपीट और फायरिंग, बाल-बाल बचीं BJP विधायक, पति हुए घायल