लाइव हिंदी खबर :- राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने दंतेवाड़ा और सुकमा जिलों में 12 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। यह कार्रवाई 2023 के अरनपुर आईईडी ब्लास्ट और घात लगाकर किए गए हमले से जुड़े मामले में की गई, जिसमें प्रतिबंधित नक्सली संगठन सीपीआई के सशस्त्र कैडरों की संलिप्तता पाई गई थी। NIA ने बताया कि यह छापेमारी मामला संख्या RC-07/2024/NIA/RPR (अरनपुर आईईडी ब्लास्ट केस) के तहत की गई।
जांच एजेंसी ने संदिग्धों और आरोपितों के ठिकानों पर तलाशी ली, जहां से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, डिजिटल उपकरण और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। एजेंसी के अनुसार इस मामले में आईईडी धमाका और घात लगाकर हमला सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से किया गया था। जांच में यह भी पाया गया कि हमले की साजिश स्थानीय माओवादी कमांडरों ने रची थी और इसे क्षेत्र में सक्रिय सशस्त्र नक्सली दस्तों ने अंजाम दिया था।
NIA अधिकारियों ने कहा कि तलाशी के दौरान बरामद साक्ष्यों का विश्लेषण किया जा रहा है ताकि माओवादियों के वित्तीय, लॉजिस्टिक और आपराधिक नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके। यह छापेमारी NIA के उस निरंतर अभियान का हिस्सा है जिसके तहत एजेंसी छत्तीसगढ़ और बस्तर क्षेत्र में नक्सली हिंसा, विस्फोटक हमलों और आतंकी गतिविधियों से जुड़े मामलों की जांच कर रही है। एजेंसी ने कहा कि भविष्य में भी इस मामले से जुड़े अन्य ठिकानों पर और छापेमार कार्रवाई की जा सकती है ताकि नक्सल नेटवर्क की पूरी श्रृंखला को तोड़ा जा सके।
You may also like

L, C, M, Z... ये वाले पैटर्न लॉक लगाए हैं फोन में? एक्सपर्ट की चेतावनी, जल्दी सुधार लें बड़ी गलती

AK47 Rifle Recovered From Doctor: जम्मू-कश्मीर में डॉक्टर के लॉकर से मिली खतरनाक एके-47 रायफल, सख्त यूएपीए समेत कई धाराओं में पुलिस ने किया गिरफ्तार

क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स की सेल्फी के साथ क्यों हो रही Google के इस स्मार्टफोन की चर्चा, फीचर्स बना देंगे फैन!

EVM से निकली VVPAT पर्चियां सड़क पर फेंकी मिलीं; RJD का गंभीर आरोप- 'चुनाव आयोग' पर उठाए सवाल

Government Jobs: स्पोर्ट्स ट्रेनर के 379 पदों की भर्ती के लिए अभी जानकर कर दें आवेदन, कल है अन्तिम मौका




