बॉलीवुड एक्ट्रेस और 'बिग बॉस 18' की पूर्व कंटेस्टेंट शिल्पा शिरोडकर ने कोविड-19 से ठीक होने की खबर सुनाई है। एक्ट्रेस की सेहत में सुधार की खबर से उनके फैंस काफी राहत महसूस कर रहे हैं।
शिल्पा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर अपनी सेहत के बारे में जानकारी दी और लिखा, ''फाइनली, ठीक हो गई, अच्छा महसूस कर रही हूं, आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद। सुपर खुशहाल गुरुवार।''

बता दें कि 19 मई को शिल्पा ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की खबर लोगों को दी थी। उन्होंने न केवल अपने कोविड पॉजिटिव होने के बारे में जानकारी दी, बल्कि फैंस को सावधानी बरतने की नसीहत भी दी थी।
शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, ''हेलो दोस्तों! मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। सुरक्षित रहें और मास्क पहनें।'' शिल्पा को यह दूसरी बार कोविड हुआ है। इससे पहले साल 2021 में भी उनकी कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही तेलुगू फिल्म 'जटाधारा' में नजर आएंगी। इस फिल्म के जरिए सोनाक्षी सिन्हा तेलुगू सिनेमा में डेब्यू करने जा रही हैं। यह पैन-इंडिया तेलुगू-हिंदी सुपरनेचुरल फैंटेसी थ्रिलर फिल्म है। इसमें शिल्पा और सोनाक्षी के साथ-साथ सुदीरे बाबू, रवि प्रकाश, दिव्या विजय, और रेन अंजलि भी अहम किरदार में नजर आएंगे।
शिल्पा के करियर पर नजर डालें तो शिल्पा ने बॉलीवुड में 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। साल 1989 में फिल्म 'भ्रष्टाचार' में वह नजर आईं। साल 1991 में फिल्म 'हम' में उन्होंने अमिताभ बच्चन और रजनीकांत के साथ काम किया। इसके अलावा, 'किशन कन्हैया', 'योद्धा', 'बेनाम बादशाह', 'दो मतवाले', 'दंडनायक', 'आंखें', 'गोपी-किशन', 'बेवफा सनम', 'खुदा गवाह', 'अपराधी', 'हम हैं बेमिसाल', 'मृत्युदंड' जैसी कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया।
शिल्पा मिस इंडिया का खिताब हासिल कर चुकी हैं। बता दें कि उन्होंने 1992 में मिस इंडिया पेजेंट में हिस्सा लिया था और ताज को अपने सिर पर सजाया था। इनकी बहन नम्रता शिरोडकर भी मिस इंडिया रह चुकी हैं।
You may also like
सेलेना गोमेज़ ने हेली बीबर को दिया समर्थन, शादी में चल रही समस्याओं के बीच
हाथ मिलाने से पहले जसप्रीत बुमराह को हथेली पर सैनेटाइजर देती नजर आई नीता अंबानी, फोटो हो रही वायरल
'अगर पाकिस्तानी लड़ाई बंद करना चाहते हैं...': 10 मई को भारत ने अमेरिका से क्या कहा था, एस जयशंकर ने बता दिया
पनीर असली है या नकली? घर बैठे 1 मिनट में करें ये आसान टेस्ट!
Premature Grey Hair : कारण, सावधानियां और असरदार उपचार