पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने आज हरियाणा के रोहतक में दिवंगत आईपीएस अधिकारी पूरन कुमार के परिजनों से मुलाकात की और अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। इस दौरान उन्होंने पूरन कुमार की मौत को सुसाइड नहीं, बल्कि शहादत कहा। चन्नी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पूरन कुमार की आत्महत्या दरअसल एक संगठित और मनुवादी सोच की परिणति है, जिसके पीछे बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा जिम्मेदार है।
आईपीएस अधिकारी हरियाणा पुलिस श्री पूर्ण कुमार ने आत्महत्या नहीं की,वे देश के गरीबों, दलितों, किसानों और पिछड़े वर्गों के हक़ की लड़ाई में मनुवादी सोच के ख़िलाफ़ संघर्ष करते हुए शहीद हुए हैं। pic.twitter.com/XVyLyFiyfN
— Charanjit Singh Channi (@CHARANJITCHANNI) October 11, 2025
चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि पूरन कुमार पर सरकार की ओर से किसानों पर गोली चलाने का दबाव बनाया गया था, जिससे उन्होंने साफ इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि पूरन कुमार एक संवेदनशील और संविधाननिष्ठ अधिकारी थे, जिन्होंने दलितों और कमजोर वर्गों के हक में आवाज उठाई। उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पांच दिन बीत जाने के बाद भी पूरन कुमार के परिवार को अब तक शव देखने नहीं दिया गया है।
VIDEO | Haryana IPS officer Y Puran Kumar Suicide Case: Congress MP and former Punjab Chief Minister Charanjit Singh Channi reaches Y Puran Kumar's house.
— Press Trust of India (@PTI_News) October 11, 2025
Y Puran Kumar, 52, a 2001-batch Indian Police Service (IPS) officer, allegedly shot himself dead at his Sector 11… pic.twitter.com/EAb4VBppaV
चन्नी ने कहा कि परिजनों के अनुसार, पार्थिव शरीर का बार-बार निरादर किया जा रहा है और उन्हें लगातार दबाव में रखा जा रहा है। हरियाणा के अधिकारी और मंत्री परिवार पर तरह-तरह से दबाव बना रहे हैं ताकि सच्चाई सामने न आ सके। परिवार की मांग है कि जिन लोगों ने पूरन कुमार को आत्महत्या के लिए मजबूर किया, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाए।
चन्नी ने रोहतक के एसपी के तबादले को सिर्फ एक दिखावा बताया और कहा कि तबादले होते रहते हैं, लेकिन यह सजा नहीं है। सजा तब मानी जाएगी जब असल दोषियों को जेल भेजा जाएगा। चरणजीत चन्नी ने कहा कि पूरन कुमार ने केवल अपनी ड्यूटी नहीं निभाई, बल्कि गरीबों, दलितों और संविधान की आत्मा के लिए संघर्ष करते हुए बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ एक परिवार की नहीं है, बल्कि पूरे देश के उन लोगों की है जो बाबा साहेब आंबेडकर की सोच को आगे बढ़ा रहे हैं। जब तक परिवार को इंसाफ नहीं मिलता, हम सब उनके साथ खड़े रहेंगे।
इसे भी पढ़ेंः IPS खुदकुशी मामलाः पद से हटाए गए रोहतक के एसपी, मामले में बड़ा एक्शन या लीपापोती का प्रयास!
You may also like
मप्र को ट्रेवल मार्ट में मिले 3665 करोड़ रुपये से भी अधिक के निवेश प्रस्ताव
सचिन तेंदुलकर ने लॉन्च किया नया स्पोर्ट्स ब्रांड 'टेन एक्सयू'
पीकेएल-12 : तमिल थलाइवाज को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी पुनेरी पल्टन
Kishkindhapuri: OTT पर प्रीमियर की तारीख और कहानी का रोमांच
'कान में सोना और पैर की चांदी...' गहनों के लिए खेत में दराती से बुजुर्ग की हत्या, टॉप्स बेचने निकले तो पकड़ाए